13 से होगा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 10:33 PM (IST)
13 से होगा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरोहा। श्री रामायण संकीर्तन मंडल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, इसमें तेरह जनवरी से आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। मंगलवार को नगर में आयोजित बैठक में संगठन अध्यक्ष चैन सुख गोले ने बताया कि तेरह जनवरी को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। संगठन संयोजक संतोष कपूर ने बताया कि चौदह को सायं सात बजे बाबा गंगानाथ मंदिर में रामायण पाठ प्रारंभ होगा, जो सुबह पांच से सात बजे तक चलेगा। तेरह फरवरी को नगर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं चौदह से सोलह फरवरी तक बाहर से आये संतजन सारस्वत धर्मशाला में प्रवचन करेंगे। 17 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा।

यहां पर जर्नादन माहेश्वरी, ओम कपूर, मुकेश टंडन, वीरा लाल, संतोष कपूर, ओम कपूर, बालकृष्ण त्रिवेदी, अतुल पंडित, प्रभा गोले, उमेश पाठक, अनिल गौतम, मनोज शर्मा, कमल किशोर, राकेश वर्मा, अजीत टंडन आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी