दंगा पीड़ितों को भूल सैफई महोत्सव में मस्त सरकार : चेतन

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 10:29 PM (IST)
दंगा पीड़ितों को भूल सैफई महोत्सव में मस्त सरकार : चेतन

अमरोहा। पूर्व सांसद एवं क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा कि सैफई महोत्सव में मस्त सरकार दंगा पीड़ितों को भूल गई है। शिविरों में ठंड से बच्चों की मौत हो रही है मगर सीएम और उनकी टीम को कोई फिक्र नहीं है।

गांव दीपपुर में लौह संग्रहण अभियान के कार्यक्रम में श्री चौहान ने कहा कि सरकार के मुखिया और मंत्री सैफई में विदेशी डांसर का नृत्य देखने में मस्त हैं। दंगा पीड़ितों के साथ प्रदेश के परेशान गरीबों के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी लौह पुरुष की प्रतिमा अकेले भी बनवा सकते थे किन्तु वह देश भर के लोगों का लौह पुरूष की प्रतिमा में योगदान चाहते हैं। इससे देश में एकता का संदेश जायेगा। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

इस मौके पर चेयरमैन राकेश बंसल, महेन्द्र सिंह, डा. मोमराज गुर्जर, सुधीर चौहान, तेजपाल सिंह, अशोक रुस्तगी, रामवीर गुर्जर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, ऊषा शर्मा, महेश प्रजापति, प्रशांत चौहान, सत्य प्रकाश राणा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधान नरेश चौहान व संचालन जिलाध्यक्ष गिरीश त्यागी ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी