दहेज उत्पीड़न में आठ लोगों को कैद

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 02:57 PM (IST)
दहेज उत्पीड़न में आठ लोगों को कैद

अमरोहा। दहेज की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ने वाले एक ही परिवार के आठ लोगों को अदालत ने छह-छह माह कैद की सजा सुनाई है। सभी पर चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन का है। यहां रहने वाले मोहम्मद यामीन ने अपनी बेटी का रिश्ता थाना व कस्बा पाकबड़ा निवासी मोहम्मद फारूख के साथ किया था। रिश्ता होने के बाद 25 अप्रैल 2003 शादी की तिथि भी मुकर्रर हो गई थी। लेकिन शादी से तीन दिन पहले फारूख के परिजन ढकिया चमन पहुंचे तथा दहेज में बाइक के लिए 40 हजार तथा अन्य सामान के लिए 30 हजार रुपये की मांग की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। फारूख के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। नतीजतन बारात नहीं आई। इसके बाद यामीन ने अदालत की शरण ली तथा परिवाद दायर किया। यह मुकदमा एसीजेएम सुभाष सिंह की अदालत में विचाराधीन था। सोमवार को अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया। अदालत ने मोहम्मद फारूख, अफसर, शाहजहां, कमरुद्दीन, रईसुद्दीन, कामिल, फरजाना व इस्माईल को छह-छह माह के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही सभी दोषियों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी