दो गांवों में बाघिन देखने का दावा

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 02:54 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 02:55 PM (IST)
दो गांवों में बाघिन देखने का दावा

अमरोहा। बाघिन की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो गांवों के लोगों ने उनके घर के आंगन में बाघिन को टहलते हुए देखने का दावा किया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर दोनों ही गांवों में बाघिन जंगल में भाग गई। अब लोग जाग कर रात गुजारने के लिए विवश हैं।

रविवार को कैलसा के गांव चक्कालीलेट में किसान सत्यप्रकाश द्वारा बाघिन व उसके शावक को देखे जाने के बाद जनपद की सीमा के गांव चंगेरी में युवक को मौत के घाट उतारने वाली नरभक्षी बाघिन की दहशत जिले में बढ़ती जा रही है। जिले के दो गांवों में रविवार रात को बाघिन द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। डिडौली कोतवाली के गांव इकौंदा निवासी साबिर का कहना है कि रविवार रात लगभग 11 बजे वह जाग रहा था। उसी समय दीवार फांद कर उसके घर में कोई जानवर आया। टार्च की रोशनी में देखा तो वह बाघिन थी। उसने परिजनों के साथ शोर मचाया तो गांव के लोग भी जाग गए तथा हवाई फायरिंग कर उसे भगा दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दूसरा मामला भी डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पांयती का है। यहां रहने वाले मोहम्मद अहमद का कहना है कि तड़के चार बजे उसने घर के आंगन में बाघिन को टहलते देखा है। उसके परिवार द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर शोर मचाया तो वह भाग निकली। गांव के लोगों ने सुबह दिन निकले जंगल में तलाशी अभियान भी चलाया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी