यूनियन नेता को पीटने में चार केमिस्ट फंसे, रिपोर्ट दर्ज

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jan 2014 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2014 10:49 PM (IST)
यूनियन नेता को पीटने में चार केमिस्ट फंसे, रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा। तेवा एपीआई के चार केमिस्टों को यूनियन लीडर के साथ मारपीट करनी भारी पड़ गई। पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

बिजनौर कोतवाली के मुहल्ला गोपालपुर निवासी अवतार सिंह का बेटा नरेंद्र सिंह तेवा एपीआई कंपनी में नौकरी करता है। हाल ही में उसे यूनियन का नेता भी चुन लिया है। कंपनी के ही कुछ केमिस्ट किसी बात को लेकर उससे नाखुश हो गए। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। शुरूआत में इसकी शिकायत यूनियन यूनियन नेता द्वारा एचआर प्रबंधक से की गई। इसके उपरांत आरोपियों ने नरेंद्र सिंह को रास्ते में घेरकर हाथापाई कर डाली। हालांकि नरेंद्र पक्ष के लोग जब तक मौके पर आए तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इस घटना को लेकर पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने नरेंद्र सिंह की ओर से सलेमपुर के महीपाल, कुमराला के सचिन समेत चार के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है। वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि दूसरा पक्ष एक साथी की विदाई पार्टी में हुई कहासुनी को लेकर विवाद गहराने की पुष्टि कर रहा है, किंतु मारपीट से इंकार किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी