मनरेगा मजदूरों को नि:शुल्क मिलेगी साइकिल

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jan 2014 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2014 11:41 PM (IST)
मनरेगा मजदूरों को नि:शुल्क मिलेगी साइकिल

अमरोहा। मनरेगा योजना के अंतर्गत गांवों में काम रहे मजदूरों को भी अब श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिलेगा। मनरेगा में नब्बे दिन से ज्यादा कार्य करने वालों को साइकिल दी जाएगी। श्रम विभाग की पहल पर ब्लाक बार ऐसे जॉब कार्ड धारकों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है।

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यो में जुटे श्रमिकों के लिए श्रम विभाग की ओर से विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें श्रमिकों के लिए दुर्घटना सहायता बीमा के साथ निशुल्क स्वास्थ्य उपचार की तो व्यवस्था है ही। साथ ही मजदूरों के मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना, आशियाना योजना के तहत भवन निर्माण के लिए सहायता उपलब्ध कराना शामिल हैं।

यही नहीं गांव से दूसरे स्थानों पर काम करने वाले श्रमिकों को नि:शुल्क साइकिल भी श्रमिकों को दी जा रही है। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही उक्त सभी योजनाओं से अब मनरेगा योजना के अंतर्गत काम कर रहे जॉब कार्ड धारकों को भी लाभांवित किया जाएगा। मगर इस योजना का लाभ उन मजदूरों को ही मिलेगा जिन्होंने मौजूदा वित्तीय वर्ष में कम से कम 90 दिन काम कर लिया है। वर्तमान में जिले में 100 दिन काम करने वाले जॉब कार्ड धारकों की संख्या करीब 1400 है। 90 दिन से ऊपर काम करने वालों की संख्या इससे कहीं ऊपर है। श्रम विभाग की पहल पर ऐसे लाभार्थियों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है।

------------

श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिकों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं का लाभ मनरेगा मजदूरों को भी मिलेगा, 90 दिन से ऊपर काम करने वाले सभी जॉब कार्ड धारकों की सूची तैयार करने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को जारी किए गए हैं।

-शिव कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी