सत्ता से दूरी की टीस और पाने को ललकते भाजपा के मुद्दे

नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की सुशासन का संकल्प-भाजपा विकल्प नारा दिया गया। इसके लिए भजपा ने मुद्दों की लंबी फहरिस्त तैयार कर डाली।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2016 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2016 08:29 PM (IST)
सत्ता से दूरी की टीस और पाने को ललकते भाजपा के मुद्दे

लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा की झांसी कार्यसमिति की बैठक में आज सत्ता से दूर रहने की टीस और सत्ता में आने की ललक साफ दिखी। नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की सुशासन का संकल्प-भाजपा विकल्प नारा दिया गया। इसके लिए भजपा ने मुद्दों की लंबी फहरिस्त तैयार कर डाली। कानून-व्यवस्था, कैराना टाइप पलायन, दंगा, धांधली, घोटाला, किसान, बेरोजगारों की समस्या और दलितों पर अत्याचार तक प्रदेश के करीब-करीब सभी मसले चर्चा में आए और रणनीति की ओर बढ़े। आखिर यह चुनावी साल है। अतः भाजपा की तैयारी भी चुनावी है।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

कार्यसमिति में छाये मुद्देकैराना प्रकरणमथुरा का जवाहर बागबुलंदशहर का हाइवे दुष्कर्ममहिला अपराधमैनपुरी में दलित की हत्याबिसाहड़ा कांडभर्ती में धांधलीमनरेगा घोटालाअवैध खननमुजफ्फरनगर दंगाआतंकियों की रिहाईसांप्रदायिक बवालकानून-व्यवस्थालोकसेवा आयोग में धांधलीमा.शिक्षा आयोग में धांधलीबसपा-सपा सरकार के घोटालेबिजली आपूर्तिकिसानों की समस्यानदियों की बाढ़युवाओं की बेराजगारीदलितों पर अत्याचार

chat bot
आपका साथी