सीबीसीआइडी खोलेगी डॉ. प्रीति की मौत का रहस्य

0 एडीजी समेत विवेचक कर रहे जाँच, चिकित्सक एवं कर्मचारियों के लिए बयान झाँसी : मेडिकल कॉलिज स्थित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 01:00 AM (IST)
सीबीसीआइडी खोलेगी डॉ. प्रीति की मौत का रहस्य
सीबीसीआइडी खोलेगी डॉ. प्रीति की मौत का रहस्य

0 एडीजी समेत विवेचक कर रहे जाँच, चिकित्सक एवं कर्मचारियों के लिए बयान

झाँसी : मेडिकल कॉलिज स्थित हॉस्टल के कमरे में महिला चिकित्सक मृत पायी गयी थी। मुख्यमन्त्री के आदेश पर मामले की जाँच सीबीसीआइडी को सौंपी गयी है। एडीजी एलवी ऐन्थनी देवकुमार एवं विवेचक ने मेडिकल कॉलिज में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान लेने शुरू कर दिये हैं।

गोरखपुर के थाना थानीपुरा, सहजनवा निवासी देवेश मिश्र की बेटी प्रीति मेडिकल कॉलिज में एमडी की पढ़ाई कर रही थी। 30 सितम्बर 2016 को डॉ. प्रीति का शव मेडिकल कॉलिज स्थित हॉस्टल में उनके कमरे में सन्दिग्ध अवस्था में पाया गया था। उसके मँुह से झाग निकल रहा था। पोस्टमॉर्टम में किसी भी ़जहरीले पदार्थ की पुष्टि नहीं हुई थी। प्रीति के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुये नवाबाद थाना में मु़कदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद प्राथमिक पूछताछ के दौरान जानकारी मिली थी कि 1 दिन पहले फोन पर उसने परिजनों को सूचना दी थी कि उसकी तबियत खराब है, उसने इमरजेन्सी वॉर्ड में अपना उपचार कराया है। सुबह के समय उसका शव कमरे में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं बिसरा जाँच में हत्या की पुष्टि न होने पर फाइल को बन्द कर दिया गया था। मामले में मृतका के परिजनों ने मुख्यमन्त्री से सीबीसीआइडी की जाँच कराने की माँग की थी। मुख्यमन्त्री के आदेश पर सीबीसीआइडी के एडीजी एलवी ऐन्थनी देवकुमार की देखरेख में जाँच शुरू हो गयी है। विवेचक बीएल यादव समेत टीम हॉस्टल के कमरे में पहुँची। इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य कार्यालय में चिकित्सक, वार्डन एवं अन्य कर्मचरियों के बयान लिये।

अस्लिहा खरीद-फरोख्त गैंग का सदस्य गिरफ्तार

0 फरार चल रहा था, पिस्टल व मैगजीन बरामद

झाँसी : कोतवाली पुलिस ने बीती रात अस्लिहा खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग के 1 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके ़कब़्जे से पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन के बरामद की। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ल को बीती रात सूचना मिली कि अस्लिहा खरीद-फरोख्त करने वाला आरोपी खाकीशाह बाबा की मजार के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाल स्टीम टीम प्रभारी आशीष मिश्रा व पुलिस कर्मियों के साथ बताये गये स्थान पर पहुँच गये। घेरा डालकर उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया, उसके ़कब़्जे से पिस्टल बरामद कर की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम तैयब खान निवासी छनियापुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि कोतवाली पुलिस ने पहले गैंग के सदस्य आकाश गोले को 3 पिस्टल व मय मैगजीन के गिरफ्तार कर लिया था। उस समय तैयब भागने में सफल हो गया था।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, जाँच की माँग

झाँसी : कोतवाली के बड़ागाँव गेट बाहर, सत्यम कॉलनि निवासी संगीता पत्‍‌नी राजेन्द्र गुप्ता ने एएसएसपी दिनेश कुमार पी. को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि 28 जनवरी को उसका बेटा हर्ष पैतृक गाँव बाँसी (ललितपुर) से मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। बबीना स्थित टोल प्ला़जा के पास दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में उसके बेटे की मौत हो गयी। टक्कर मारने वाले दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग गये थे। उन्हें आशंका है कि उन्होंने बेटे का जानबूझ कर टक्कर मारी थी।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 9:10

11 फरवरी 2021

chat bot
आपका साथी