लायन्स क्लब ऑफ झाँसी का 57वाँ अधिष्ठापन समारोह

फोटो 21 जेएचएस 10 कैप्शन : अधिष्ठापन समारोह में मंचासीन अतिथि। ::::::::::::::: झाँसी : लायन्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 01:00 AM (IST)
लायन्स क्लब ऑफ झाँसी का 57वाँ अधिष्ठापन समारोह
लायन्स क्लब ऑफ झाँसी का 57वाँ अधिष्ठापन समारोह

फोटो 21 जेएचएस 10

कैप्शन : अधिष्ठापन समारोह में मंचासीन अतिथि।

:::::::::::::::

झाँसी : लायन्स क्लब ऑफ झाँसी का 57वाँ अधिष्ठापन समारोह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन नवीन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

निवर्तमान अध्यक्ष बालकृष्ण अरोरा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रीति नेवालकर को अध्यक्षीय कॉलर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। निवर्तमान सचिव अशोक बिलगैंया ने वर्तमान सचिव रवि पाण्डेय का पिन पहनाकर अभिनन्दन किया। एचएन शर्मा को कोषाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया गया।

पूर्व मण्डलाध्यक्ष वीरेश्वर शुक्ला ने अध्यक्ष व उनकी टीम को दायित्व निर्वहन हेतु शपथ दिलाई। पूर्व मण्डलाध्यक्ष प्रदीप अरोरा ने नये सदस्य प्रदीप व प्रीति झाम्ब को दीक्षा दिलाई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिए रमेश माहेश्वरी, डॉ. बीके जैन, रेखा जैन, विजय खत्री, डॉ. जगदीश पचौरी, अतुल पासी, बंशी प्रेमानी, जितेन्द्र सेठ, ज्योति गाँधी, वैशाली करनानी, अजित अनीता अग्रवाल, सुखदेव सिंह को सम्मानित किया गया।

समारोह में उप मण्डलाध्यक्ष राजीव बब्बर, चेयरपर्सन तरुण गाँधी, मण्डल की प्रथम महिला कविता गुप्ता, उपासना बब्बर, मिनी अरोरा, सरला शुक्ला, मण्डल सचिव अब्दुल खालिद, राकेश गुप्ता, अमित तिवारी, दीपांशु डे, डीएस अग्रवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, गुरजीत कौर सैनी, हनीत कीर, अरुणा बिलगईया, नीरू पाण्डेय, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। शिप्रा सिंह ने संचालन तथा सचिव रवि पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

कोरोना : 8 नए संक्रमित मिले

0 सक्रिय केस की संख्या हुई 211

झाँसी : जनपद में आज कोरोना संक्रमित 8 नए रोगी मिले हैं, जबकि आज कोविड चिकित्सालय से उपचार के बाद 20 मरी़जों की छुट्टी कर दी गई।

़िजला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कॉलिज की कोविड-लैब में सोमवार को 2,744 सैम्पल की जाँच में 8 केस पॉ़िजटिव पाए गए, जबकि 20 मरी़ज कोविड चिकित्सालय से उपचार कराकर घर लौट गए। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 173 मरी़जों की मौत हो चुकी है। कुल पॉ़िजटिव केस की संख्या 9,964 हो गयी है, जबकि 9,580 मरी़ज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद का रिकवरि रेट 96.14 प्रतिशत है, जबकि सक्रिय केस की संख्या 211 है। आज मिले सभी संक्रमितों को उपचार हेतु कोविड चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि इनके सम्पर्क में आए लोगों का सैम्पल लेकर क्वॉरण्टीन कर दिया गया है।

फोटो 21 जेएचएस 11

कैप्शन : बबीना विधायक को ज्ञापन सौंपते शिक्षक संघ के पदाधिकारी।

::::::::::::::::::::::::::

पुरानी पेन्शन बहाली को लेकर दिया ज्ञापन

झाँसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने ़िजलाध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में बबीना विधायक राजीव सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन भेंट किया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने पुरानी पेन्शन बहाल करने, वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने, विनियमतिकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किए जाने, शिक्षकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने आदि की माँग की। प्रतिनिधि मण्डल में मण्डलीय अध्यक्ष नरेन्द्र पस्तोर, मन्त्री मिलन गुप्ता, दिनेश प्रधान, राजेन्द्र पटसारिया, त्रिभुवन सिंह, सुधीर शर्मा, विजयकान्त अवस्थी, आरिफ खान, जावेद खान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी