पटरी दुकानदारों के बैंक खाते में पहुँची ऋण की धनराशि

0 एक सैकड़ा से अधिक के खाते में पहुँचे 10 ह़जार रुपए 0 अब तक 2600 से अधिक दुकानदार कर चुके आवेदन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 01:00 AM (IST)
पटरी दुकानदारों के बैंक खाते में पहुँची ऋण की धनराशि
पटरी दुकानदारों के बैंक खाते में पहुँची ऋण की धनराशि

0 एक सैकड़ा से अधिक के खाते में पहुँचे 10 ह़जार रुपए

0 अब तक 2600 से अधिक दुकानदार कर चुके आवेदन

झाँसी : लॉकडाउन की वजह से पूँजी गँवा चुके पटरी दुकानदारों को फिर से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको आसान किस्तों पर ऋण दिया जा रहा है। अब तक 2600 से अधिक पटरी दुकानदार आवेदन कर चुके हैं, जिसमें से एक सैकड़ा से अधिक दुकानदारों के बैंक खाते में ऋण की धनराशि पहुँच भी गयी।

प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों को 10 ह़जार रुपए का ऋण बिना किसी गैरण्टि के दिया जा रहा है। आज इसको लेकर नोडल अधिकारी/अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त व ़िजला नगरीय विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी संगीता सिंह ने ़िजला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अरुण कुमार व बैंक प्रबन्धकों के साथ बैठक की। इस दौरान बैंक प्रबन्धकों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि जल्द से जल्द ऋण दिया जाए। अगर किसी आवेदक के फॉर्म में किसी प्रकार की कोई कमी है तो उससे अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि अभी तक 110 पटरी दुकानदारों के खाते में 10-10 ह़जार रुपए के ऋण की धनराशि पहुँचा दी गयी है। 313 के खाते में जल्द ही धनराशि पहुँच जाएगी। अब तक 2600 आवेदन आ चुके हैं, जिनको अपलोड करने का काम चल रहा है। जैसे-जैसे आवेदन बैंक पहुँचते जाएंगे, वैसे-वैसे आवेदकों को ऋण की धनराशि मिलती जाएगी।

गाँजा तस्कर की जमानत खारिज

झाँसी : करीब 15 कुन्तल गाँजा सहित पकड़े गए तीन अभियुक्तों में से एक का जमानत प्रार्थना-पत्र अपर ़िजला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस ऐक्ट की अदालत ने खारिज कर दिया।

सहायक ़िजला शासकीय अधिवक्ता भान प्रकाश सिरवैया ने बताया कि पुलिस ने 25 जून को अभियुक्त बॉबी कुमार निवासी अवराहनपुर, हाथरस को उसके साथियों सहित पकड़ा था। उनके पास से 15 कुन्तल से अधिक गाँजा बरामद हुआ था। यह गाँजा विशाखापट्टनम से अलीगढ़ ले जाया जा रहा था। जेल में निरुद्ध बॉबी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र को न्यायालय ने खारिज कर दिया।

रुपए और मोबाइल लेकर भाग गया बदमाश

झाँसी : थाना सीपरी बा़जार के ताज कम्पाउण्ड, नन्दनपुरा निवासी लालाराम प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह 3 अगस्त को ठेले पर राखी रखकर बेचता हुआ खाती बाबा रोड पर जा रहा था, तभी स्कूटि सवार एक बदमाश आया। उसने तौलिया से मुँह ढँका हुआ था। उसने राखी ख़्ारीदने के लिए रोका, जिस पर वह रुक गया और राखी दिखाने लगा। मोल-भाव के दौरान वह ठेले पर रखे राखी बिक्री के रुपए और उसका मोबाइल फोन उठाकर तेजी से गाड़ी चलाते हुए भाग गया। आरोपी वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पत्र में आरोपी को गिरफ्तार कर रुपए और मोबाइल वापस दिलाए जाने की माँग की है।

6 इरशाद-3

समय : 8.55 बजे

chat bot
आपका साथी