उत्पादकता वृद्धि की छात्रों को दी जानकारी

झाँसी : बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत उत्पादक सप्ताह मनाया गया। अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 12:05 AM (IST)
उत्पादकता वृद्धि की छात्रों को दी जानकारी
उत्पादकता वृद्धि की छात्रों को दी जानकारी

झाँसी : बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत उत्पादक सप्ताह मनाया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी ने की। कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार शुक्ल, सुधीर कुमार व रोबिन सिंह ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी शिव प्रकाश त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।

- आर्य कन्या महाविद्यालय में 7 दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन एनसीसी के कमान अधिकारी ले. कर्नल अतुल्य सिंह गौतम ने किया। छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्राचार्या डॉ. अंजू दत्त ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति भदौरिया ने संचालन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शारदा सिंह ने आभार व्यक्त किया।

पुत्र की तलाश न होने पर माँ बैठी धरने पर

झाँसी : गुलाम गौस खाँ यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में इलाइट चौराहा पर अजब कुँवर ने अपने पुत्र अरविन्द की तलाश न कर पाने पर आज धरना दिया। उसने पुलिस पर तलाश में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। इस दौरान ब्रिगेड के पदाधिकारी रिजवाइन राईन, जाकिर कुरैशी, शाहिद राइन, आरिफ खान आदि भी धरने पर बैठे।

मिलावटी खाद्य पदार्थो की जागरूकता को मोबाइल लैब आयी

झाँसी : प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य पदार्थो की जाँच के लिये मोबाइल फूड सेफ्टि लैब 'फूड सेफ्टि ऑन व्हील्स' आज यहाँ आयी। यह आम जनता के सामने खाद्य पदार्थो की जाँच करते हुए खाद्य पदार्थो में होने वाली मिलावट के प्रति जागरूक करेगी। मोबाइल लैब 17 और 18 फरवरी को जनपद झाँसी में रहेगी। मोबाइल लैब में दूध, खोया, सरसों के तेल, पिसी हल्दी, मिर्च और दालों की जाँच करायी जा सकती है।

विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के टिप्स दिए

झाँसी : बुन्देलखण्ड अभियान्त्रिकी व प्रौद्योगिकी संस्थान में ट्रेनिंग व प्लेसमेण्ट सेल में एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. जीए उस्मानी (जलगाँव, महाराष्ट्र) ने कम्युनिकेशन स्किल का टेक्निकल क्वॉलिफाइड प्रफेशनल के व्यक्तित्व निखार की जरूरत पर चर्चा की। संस्थान के निदेशक प्रो. वीके त्यागी ने व्यक्तित्व निखार की जरूरत बतायी। प्रभारी डॉ. दीपक नगरिया व उप प्रभारी एनएस बेनीवाल ने संयोजन किया।

राज्य निर्माण के लिए चल रहा धरना समाप्त

झाँसी : बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में राज्य निर्माण को लेकर चल रहे सत्याग्रह को आज समाप्त कर दिया गया। बीते रो़ज जेल से रिहा हुए आन्दोलनकारी आज गाँधी उद्यान में धरना स्थल पर पहुँचे और आतंकवादी हमले को देखते हुए धरना स्थगित करने की घोषणा की। इस दौरान भानु सहाय, सत्येन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

फोटो : हाफ कॉलम

:::

शोक समाचार

झाँसी : सीपरी बा़जार स्थित बाधवा पेट्रोल पम्प के पास रहने वाले सीटीआइ (रेलवे) रवि प्रकाश शुक्ला, आनन्द प्रकाश शुक्ला व राजीव प्रकाश शुक्ला के पिता सेवानिवृत्त ़िजला विद्यालय निरीक्षक व जीआइसी के पूर्व प्राचार्य हरिशंकर शुक्ल का लगभग 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 17 फरवरी को पूर्वाह्न 11.30 बजे नन्दनपुरा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

- मसीहागंज निवासी दुलीचन्द्र श्रीवास की पत्नी, रामेश्वर प्रसाद, राजेन्द्र श्रीवास की माँ रुकमणी देवी का लगभग 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 17 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे नन्दनपुरा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

- खुशीपुरा निवासी नरेन्द्र कुमार (सेवानिवृत्त इण्डियन ओवरसीज बैंक) के ससुर मथुरा प्रसाद (सेवानिवृत्त रेलकर्मी) का लगभग 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

श्रद्धांजलि

झाँसी : दस्तावे़ज लेखक संघ पुरानी तहसील की बैठक में वरिष्ठ दस्तावे़ज लेखक बाबूलाल गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

- बुन्देली लोक कवि ईश्वरी सांस्कृतिक समिति की बैठक में किसान नेता गिरवर सिंह (बड़े भैया) रूपाधमना के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

फाइल : रघुवीर शर्मा

समय : 9.35 बजे

16 फरवरी 19

chat bot
आपका साथी