हसीन चेहरे के पीछे छिपा था '़जहर'

झाँसी : ट्रेनों व स्टेशन पर ़जहर परोसने वाला युवा दम्पति जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। उनके पास से नशीला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 01:23 AM (IST)
हसीन चेहरे के पीछे छिपा था '़जहर'
हसीन चेहरे के पीछे छिपा था '़जहर'

झाँसी : ट्रेनों व स्टेशन पर ़जहर परोसने वाला युवा दम्पति जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। उनके पास से नशीला पदार्थ व लूट का सामान बरामद कर लिया गया है। इसी दम्पति ने लगभग 10 दिन पहले हुई ़जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी।

29/30 जुलाई की दरम्यानी रात उल्दन के ग्राम दादपुरा निवासी महेन्द्र कुमार व उनकी पत्‍‌नी मीरा दिल्ली से मजदूरी कर लौटे थे। प्लैटफॉर्म पर उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी थी। मेडिकल कॉलिज में मीरा की मौत हो गयी, जबकि गम्भीर हालत में महेन्द्र ने बताया कि उनके पास रखे 45 ह़जार रुपए व मोबाइल फोन लूट लिये गये। एसपी जीआरपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश पर सीओ रेलवे शरद प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी रघुवीर सिंह व उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, तो कुछ अहम सुराग हाथ लग गये। सीसीटीवी कैमरों से मिली तस्वीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आज जीआरपी ने सूचना के आधार पर प्लैटफॉर्म नम्बर 6 से आरोपी राकेश अहिरवार पुत्र डिल्ली व उसकी पत्‍‌नी रुक्मणि अहिरवार निवासी जुझार नगर ़िजला छतरपुर (मप्र) को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 11,500 रुपए, एक मोबाइल व 370 नशे की गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के दौरान राकेश ने बताया कि उसकी पत्‍‌नी रुक्मणि सुन्दर है। दोनों ने इसी का फायदा उठाकर यात्रियों को लूटने की योजना बनायी। प्लैटफॉर्म पर बैठे महेन्द्र व मीरा को देखकर वे भी वहाँ पहुँच गये और उनसे दोस्ती कर ली। जब उनके अच्छी तरह घुल-मिल गये, तो किसी बहाने से चाय पीने की बात कही। रुक्मणि चाय लेकर आयी, जिस पर कोई मना भी नहीं कर सका। मौका देखकर चाय में नशीली गोलियाँ मिला दीं, जिसे पीने के बाद वे बेहोश हो गये। उनका बैग उठाकर वे लोग वहाँ से भाग गये। दम्पति ने एक अन्य घटना में भी संलिप्तता होना स्वीकारा है, जिसमें कानपुर स्टेशन से जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस के विकलांग कोच में 2 महिलाओं को नशीला पदार्थ मिलाकर जेवर व रुपए लूट लिये थे। महेन्द्र व मीरा के साथ हुई ़जहरखुरानी की घटना में अज्ञात के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मु़कदमा पंजीकृत किया गया था।

टीम में ये रहे शामिल

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी, उप निरीक्षक उमेश पटेल, जाहिद अली, अंकित राज, अनवर, संजीव मिश्रा, होशियार सिंह, रामनरेश, धीरेन्द्र सिंह, विद्याधर तिवारी शामिल रहे।

आइजी रेलवे ने की इनाम की घोषणा

आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को एसजी जीआरपी डॉ. ओपी सिंह ने 5 ह़जार रुपए व आइजी रेलवे बीके मौर्य ने 10 ह़जार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी