डेढ़ ह़जार से अधिक ने लिये किश्तों में बिजली कनेक्शन

झाँसी : कटिया डालकर बिजली का उपयोग करने वालों को आसान किश्तों के जरिए कनेक्शन देने के लिए लायी गयी स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jun 2017 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jun 2017 01:04 AM (IST)
डेढ़ ह़जार से अधिक ने लिये किश्तों में बिजली कनेक्शन
डेढ़ ह़जार से अधिक ने लिये किश्तों में बिजली कनेक्शन

झाँसी : कटिया डालकर बिजली का उपयोग करने वालों को आसान किश्तों के जरिए कनेक्शन देने के लिए लायी गयी सर्वदा योजना की मियाद आज खत्म हो गयी। योजना के आँकड़ों पर गौर करें, तो ये ठीक-ठाक कहे जा सकते हैं। इसके बाद अब बिजली विभाग ऐक्शन मोड में आकर व्यापक बिजली चेकिंग अभियान चलायेगा।

सर्वदा योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को 1 किलोवॉट के लिए 50 रुपए व अन्य को घरेलू 2 किलोवॉट का कनेक्शन 100 रुपए जमा कराकर दिया जा रहा था। महानगर के नगरीय खण्ड प्रथम में जहाँ लगभग 750 लोगों ने इसका लाभ लिया, तो नगरीय खण्ड द्वितीय के लगभग 900 लोग बिजली विभाग के उपभोक्ता इस योजना के तहत बन गये। इसमें अभी आखिरी दिन होने वाले कनेक्शनों की संख्या नहीं जुड़ी है, क्योंकि यह शुक्रवार को अपडेट की जाएगी। महानगर के लिहाज से नये कनेक्शन का यह आँकड़ा सन्तोषजनक माना जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार महानगर में लोग आसानी से कनेक्शन लेने के लिए तैयार नहीं होते, पर कनेक्शन आसान किश्तों पर दिये जा रहे हैं, इसलिए लोगों को यह बात समझ में आयी और उन्होंने इस पर उत्साह दिखाया। इधर, सर्वदा व सरचार्ज माफी दोनों योजनाओं के समाप्त होने पर बिजली विभाग चेकिंग की रणनीति बनाने में जुट गया है। विभाग ने अभी यह तय नहीं किया है कि चेकिंग कब से शुरू की जाएगी, पर संकेत मिल रहे हैं कि 2-3 दिन में इसकी शुरूआत हो सकती है। हालाँकि विभागीय अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि उपभोक्ताओं से नरमी से पेश आया जाएगा और उन्हें कनेक्शन नियमित कराने व बकाया जमा कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए पार्ट पेमेण्ट व्यवस्था चलती रहेगी।

कर्मचारियों की कमी से बुरा हाल

जिस बिजली विभाग पर लाखों उपभोक्ताओं की निगरानी व उनके काम का ़िजम्मा है, उसमें कर्मचारियों की संख्या घटती ही जा रही है। हालत यह है कि किसी भी बिजली घर या खण्ड कार्यालय में कर्मचारियों का रिप्लेसमेण्ट तक मौजूद नहीं है। यदि कोई कर्मचारी अवकाश पर है, तो उसका काम करने के लिए कोई दूसरा कर्मचारी है ही नहीं। विभाग में सरकारी कर्मचारियों की संख्या में बहुत अधिक नहीं है। स्थिति यह है कि अधिकांश कर्मचारियों पर डबल चार्ज का लोड है, जिससे उपभोक्ताओं को इन्त़जार करना पड़ता है और कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।

भारी तबादलों का भी दिख रहा असर

बिजली विभाग में हाल ही में बड़े पैमाने पर तबादले किये गये हैं, जिसका असर भी काम पर दिखायी दे रहा है। मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, दोनों नगरीय खण्डों के अधिशासी अभियन्ता से लेकर तमाम लिपिक बदल गये हैं। हालाँकि उप खण्ड अधिकारियों व अवर अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्र अभी तक नहीं बदले गये हैं, जिससे काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्दी व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी