पतंग की आड़ में प्रचार करते दुकानदार को पकड़ा

झाँसी : सीपरी बा़जार के चमनगंज चौकी, कोयले वाली गली निवासी एक दुकानदार पतंग बेच रहा था। पतंगों के बह

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 01:44 AM (IST)
पतंग की आड़ में प्रचार करते दुकानदार को पकड़ा
पतंग की आड़ में प्रचार करते दुकानदार को पकड़ा

झाँसी : सीपरी बा़जार के चमनगंज चौकी, कोयले वाली गली निवासी एक दुकानदार पतंग बेच रहा था। पतंगों के बहाने चुनाव प्रचार किया जा रहा था। पंतग में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की तस्वीर छपी हुई थीं। मौके पर पहुँची पुलिस ने नेताओं की तस्वीर छपी पतंगों को ़कब़्जे में लेकर दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

बाड़े की दीवार तोड़कर धमकी दी

झाँसी : सीपरी बा़जार के पाल कॉलनि निवासी चिरौंजी पत्‍‌नी नारायणदास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बालाजी रोड पर उसकी ़जमीन है, जहाँ उसका पुत्र अतर सिंह रहता है। बीती शाम आधा दर्जन लोगों ने बाड़े की 22 फीट लम्बी 7 फीट ऊँची दीवार तोड़ दी और विरोध करने पर धमकी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया।

बोलेरो की टक्कर से मासूम समेत 3 घायल

0 अन्य स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 2 घायल

झाँसी : अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोग घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती करा दिया।

शिवपुरी के करैरा, काली पहाड़ी निवासी शिवानी पत्‍‌नी नरेन्द्र कुमार बीते दिवस बच्चों के साथ दिनारा के वनवास निवासी रिश्तेदार अनूप सिंह के घर गयी थीं। आज शाम अनूप मोटरसाइकिल से दो बच्चियों के साथ साढ़ू भाई से मिलने ग्राम बाजना जा रहे थे, तभी रक्सा तिगैला के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गये।

- बरुआसागर के ग्राम कनेरा निवासी गोविन्द दास पुत्र बालाराम आज दोपहर मोटरसाइकिल से झाँसी से कनेरा जा रहे थे। बनगुवाँ पानी टंकी के पास विपरीत दिशा से आ रही आपे में टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गये।

- कोतवाली के बड़ागाँव गेट बाहर निवासी सिद्धार्थ पुत्र अमर सिंह दोपहर के समय छोटे भाई को छोड़ने बस स्टैण्ड गया था। वापस आने के दौरान लक्ष्मीगेट रोड पर स्थित विवाहघर के सामने चार-पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गये। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

धोखाधड़ी कर ़जमीन पर ़कब़्जा

झाँसी : नवाबाद पुलिस को तहरीर देकर बरुआसागर निवासी लालाराम उर्फ नारू पुत्र हरीराम ने बताया कि सब रजिस्टार कार्यालय में धोखाधड़ी कर फ़र्जी दस्तावे़ज तैयार कर कुछ लोगों ने ़जमीन अपने नाम दर्ज करा ली। पुलिस ने आरोपी रवि कुशवाहा निवासी बड़ागाँव गेट बाहर, कैलाश निवासी पिछोर, राकेश नायक बैनामा प्रमाणकर्ता, अतुल यादव बैनामा टाइपकर्ता के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

अवैध खनन ढोते 2 ट्रैक्टर पकड़े

झाँसी : नवाबाद पुलिस ने बीती शाम कानपुर चुंगी के समीप से दो ट्रैक्टर को अवैध खनन करते पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को ़कब़्जे में लेकर चालकों के विरुद्ध कर दी है।

जुआ खेलते आधा दर्जन पकड़े

झाँसी : प्रेमनगर थाना में तैनात यूपी 100 पुलिस की 365 गाड़ी के हेड वीरेन्द्र सिंह, सहायक रामकुमार, चालक अनन्तराम ने एक सूचना पर राजीव नगर स्थित जुआ के अड्डा पर दबिश देकर 6 लोगों को पकड़ लिया। टीम ने उनके ़कब़्जे से 100 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम प्रकाश, जय प्रकाश, सोनू साहू, चन्द्रशेखर, राहुल, श्याम निवासी राजीव नगर बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी