एक शिक्षक को दो बीएलओ के कार्य

झाँसी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल ़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयसिंह स

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 01:29 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 01:29 AM (IST)
एक शिक्षक को दो बीएलओ के कार्य

झाँसी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल ़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयसिंह से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्य सचिव व उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए शिक्षकों को जनगणना, दैवीय आपदा, राहत कार्य व निर्वाचन में मतदाता ड्यूटि के अलावा कोई अन्य ड्यूटि नहीं लेने की बात कही। इस दौरान दिए ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों से नगर निगम व विधानसभा की मतदाता सूची के कार्य में बीएलओ की अलग-अलग ड्यूटि करायी जा रही है। जुलाई में शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें नामांकन पखवाड़ा व प्रवेश उत्सव आयोजित किया जाना है। इस बीच एक-एक शिक्षकों को दो-दो बीएलओ का कार्य भी करना है। बीएसए ने ़िजलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है। इस अवसर पर अध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, सुनील पाण्डेय, संजीव बुधौलिया, अब्दुल नोमान, संजीव तिवारी, भारत भूषण राय, योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

यूपीएसईई की काउन्सिलिंग शुरू

झाँसी : आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में हुई यूपीएसईई-2016 की परीक्षा की काउन्सिलिंग शुरू हुई। झाँसी में एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स अम्बावाय को काउन्सिलिंग केन्द्र बनाया गया है। काउन्सिलिंग के पहले दिन आज 86 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन यूपीटीयू का सर्वर देर से मिला, जिससे काउन्सिलिंग विलम्ब से शुरू हुई। काउन्सिलिंग के तहत अभ्यर्थियों को पहले ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना है, इसके बाद अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। कुलसचिव मनीष मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के बाद ही प्रपत्रों की जाँच कराने कॉलिज आएं। संस्था में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी हो रही है, लेकिन अभ्यर्थी को डेबिट कार्ड साथ में लाना होगा। काउन्सिलिंग के लिए सिटि ऑफिस इलाइट चौराहा के पास से कॉलिज के लिए प्रात: 9, 11 व अपराह्न 1 बजे बस सुविधा उपलब्ध है।

आ़जम खाँ 29 को आएंगे

झाँसी : प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, मुस्लिम वक्फ, अल्पसंख्यक कल्याण, जल आपूर्ति मन्त्री मो. आजम खाँ 29 जून को अपराह्न 2 बजे यहाँ सर्किट हाउस पहुँचेंगे। वह अपराह्न 3 बजे विकास भवन में झाँसी क्षेत्र की पेयजल योजनाओं व हाउस कनेक्शन की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। शाम 6.30 बजे पार्षद तनवीर आलम द्वारा आयोजित रो़जा इफ्तार में हिस्सा लेंगे। बाद में वह कुछ देर सर्किट हाउस में ठहरने के बाद आगे के लिए रवाना हो जाएंगे।

राज्य स़फाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष 28 को आएंगे

झाँसी : राज्य स़फाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जुगल किशोर वाल्मीकि 28 जून को अपराह्न 1 बजे यहाँ आ रहे हैं। वह नगर निगम के अधिकारियों व स़फाई कर्मचारी प्रतिनिधियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वह शाम को सड़क मार्ग से विदिशा (मध्यप्रदेश) के लिए रवाना हो जाएंगे और अगले दिन 29 जून को पूर्वाह्न 11 बजे वापस आएंगे और कुछ देर सर्किट हाउस में ठहरेंगे।

बीएसएनएल के कैम्प में उपभोक्ताओं को दी मु़फ्त सिम

झाँसी : संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री के निर्देश पर आज बीएसएनएल उत्तरप्रदेश (पूर्वी) परिमण्डल ने बीएसएनएल उत्पाद उपलब्ध कराने तथा अन्य उत्पादों की जानकारी के लिए कैम्प व मेले का आयोजन किया गया। कैम्प पर वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कैम्प में युवा व वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षित किया गया। पूर्वी मण्डल के 48 ़िजलों में 194 कैम्प में लगभग 22 ह़जार सिम की बिक्री की गयी। झाँसी में सिविल लाइंस पर लगे कैम्प में मु़फ्त सिम व जल्द ऐक्टिवेशन का आकर्षण रहा। इसके साथ स्टूडेण्ट प्लैन 118 रुपए, डाटा वाउचर 151 व शनिवार फुट टॉक वैल्यू 110 में 100 रुपए व मोबाइल नम्बर पोर्टबिलिटि के प्रति उत्साह रहा। इस दौरान ब्रॉडबैण्ड, लैण्ड लाइन व पोस्टपेड व सीयूजी आदि की जानकारी दी गयी।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

झाँसी : सूर्याशी आर्ट इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर ग्रुप में हुई। सीनियर ग्रुप में ललित प्रजापति व जूनियर में शुभि गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पुलिन्द कला दीर्घा के अध्यक्ष मुकुन्द मेहरोत्रा ने पुरस्कृत किया। निर्णायक राकेश चरण रहे। किशन सोनी ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी