प्रधानी चुनाव को लेकर खूनी संघर्ष

झाँसी : ग्राम भोजला में ग्राम प्रधान चुनाव का शोर उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट में तब्दील हो गया, जब एक

By Edited By: Publish:Sat, 21 Nov 2015 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2015 12:08 AM (IST)
प्रधानी चुनाव को लेकर खूनी संघर्ष

झाँसी : ग्राम भोजला में ग्राम प्रधान चुनाव का शोर उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट में तब्दील हो गया, जब एक प्रत्याशी के समर्थक गाँव में जनसम्पर्क के लिए निकले, तो दूसरे ने नाम वापसी के लिए दबाव डाला। विवाद थमने के कुछ ही देर बाद दूसरा पक्ष पहुँचा और तमंचों, लाठी, फरसों से हमला बोल दिया, जिससे गोली लगने से 4 व लाठियों के प्रहार से 1 घायल हो गया।

सीपरी बा़जार पुलिस को भोजला निवासी आनन्द कुमार उर्फ अम्मू पुत्र पंचम सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी गीता प्रधान पद के लिए खड़ी हुई है। आज सुबह लगभग 8 बजे पत्नी के साथ मुहल्ला चौपट्टा हरिजन बस्ती में जनसम्पर्क कर रहा था। उसके साथ गाँव के कृपाराम, नवल, लखन यादव आदि थे। इसी दौरान गाँव के रिंकू यादव, अनिल यादव पुत्रगण धनीराम यादव व धनीराम, कैलाश मुन्ना पुत्रगण हरचरन यादव, राहुल पुत्र कैलाश गाली-गलौज कर झगड़ा करने लगे। झगड़ा बचाते हुए वह ़कानूनी कार्यवाही की बात कहकर अपने घर आ गया। इसके बाद प्रात: 9 बजे रिंकू यादव, अशोक उर्फ कुल्लू, राहुल, कैलाश हाथों में बन्दूक व तमंचा लेकर तथा अनिल धनीराम, मुन्ना, अजीत, मिथुन लाठी, फरसा लेकर उसके घर में घुस आये। रिंकू, कैलाश, अशोक व राहुल ने असलहों से फायरिंग की, जिससे उसका पुत्र नीलू यादव, भतीजा मोहित यादव, भाई रामकुमार व लक्ष्मी नारायण गम्भीर रूप से घायल हो गए। शैलेन्द्र पुत्र लाखन पर अनिल आदि ने लाठियों से प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर गाँव के कृपाल यादव, नवल यादव, लखन सिंह यादव आदि आ गए और उन्होंने हमलावरों को ललकारा, तो आरोपी हवाई फायरिंग कर मारने की धमकी देते हुए चले गये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को धमकाया कि जिसने उनके प्रत्याशी को वोट नहीं दिया, उसका भी यही हाल होगा। तहरीर में बताया कि रिंकू यादव अपराधी एवं दबंग व्यक्ति है। पहले भी कई झगड़े कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया। घायलों को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया है। घायल रामकुमार ने बताया कि विपक्षी रिंकू यादव की पत्नी भी प्रधान पद का चुनाव लड़ रही है। आज नाम वापसी की तारीख़्ा थी और आरोपी उन पर नाम वापस लेने का दबाव डाल रहे थे। मना करने पर उन्होंने लगभग आधा घण्टे तक फायरिंग कर गाँव में दहशत फैलायी। सूचना पर पहुँची सीपरी बा़जार पुलिस ने घटना स्थल से बन्दूक व तमंचे से चले कारतूस के कई खोखे बरामद किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी और चुनाव तक गाँव में भारी फोर्स तैनात किया जाएगा, ताकि कोई घटना न हो।

chat bot
आपका साथी