मकान में लगी आग ,माँ की मौत, झुलसे बहू व पुत्र

0 घर गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा झाँसी : बीती रात एक परिवार में एकाएक दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। र

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:30 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:30 AM (IST)
मकान में लगी आग ,माँ की मौत, झुलसे बहू व पुत्र

0 घर गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा

झाँसी : बीती रात एक परिवार में एकाएक दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। रात में अचानक उनके कमरे में आग लग गयी। आग से झुलस जाने के कारण माँ की मौत हो गयी तथा बहू व पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया। आग लगने से घर में रखा पूरा सामान जलकर राख़्ा हो गया।

रक्सा के ग्राम गुढ़ा निवासी धनवन्ती पत्‍‌नी लल्ली (60) बीती रात अपने कमरे में सो रही थी, पास वाले कमरे में पुत्र जयराम (25) व बहू मीना (20) कमरे में सो रहे थे। अचानक उनके कमरे में आग लग गयी। आग की आँच से जागी माँ चिल्ला पड़ी। माँ की आवाज सुनकर बहू-बेटा वहाँ पहुँच गये। आग देखकर उनके होश उड़ गये और वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ लग गयी। लोग पानी के सहारे आग बुझाने लगे, लेकिन आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था। वे आग पर काबू पाते तब तक उनके घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया और मा,बहू व पुत्र झुलस गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। उन्होंने आहतों को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया, जहाँ देर रात माँ धनवन्ती की मौत हो गयी।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

झाँसी : बबीना क्षेत्रान्तर्गत खैलार के तुलसीनगर निवासी आनन्द कुमार प्रजापति पुत्र कालीचरण बीती शाम बिजौली स्थित क्रेशर के पास से सड़क पार कर रहा था। अचानक विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलिज भेज दिया, जहाँ आज उसकी मौत हो गयी।

तीसरी आँख से माँगी गवाही

0 सर्राफा व्यवसायी लूट काण्ड का मामला

झाँसी : राजगढ़ में बीते दिवस हुए सर्राफा व्यवसायी लूटकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सुराग जुटाना शुरु कर दिए हैं। इसके लिए पुलिस ने आज चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद बदमाशों की फोटो को कण्ट्रोल रूम में तलाशा। पुलिस को इस दौरान कुछ सुराग भी हाथ लग गये। इसके सहारे पुलिस जल्द आरोपियों के गिरेबां तक पहुँच जायेगी।

बताते चलें कि बीते दिवस राजगढ़ में 2 मोटरसाइकिल सवार बदमाश सर्राफा व्यवसायी का जेवरों से भरा बैग लूट ले गये थे। एक युवक ने बदमाशों का पीछा किया। उन्होंने युवक को रास्ते में जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने मामला द़र्ज करने के बाद खुलासे के प्रयास तेज कर दिए हैं, इसी कड़ी में उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को तलाशा क्योंकि जेल चौराहा, इलाइट व चित्रा चौराहा पर पल-पल की गतिविधियाँ कैमरे में कैद हो रही हैं।

बाइक चोरी

झाँसी : सीपरी बा़जार पुलिस को तहरीर देकर पुलिया नम्बर 9 के मोहल्ला ईदगाह निवासी संजीव कुमार पुत्र बद्री प्रसाद ने बताया कि बीते 2 दिन पहले चित्रा चौराहा से चोर उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 93 एइ 0929 चोरी कर ले गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला द़र्ज कर लिया।

विभिन्न हादसों में 6 अचेत

0 मेडिकल कॉलिज में कराया गया भर्ती

झाँसी : अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में 6 लोग आहत हो गये। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

कोतवाली के नई बस्ती निवासी आकाश पुत्र महेन्द्र व गोविन्द चौराहा निवासी गोलू साहू पुत्र प्रमोद साहू ने जहर खा लिया, इससे वह अचेत हो गये। वहीं टीकमगढ़ के तरीचरपुर सेंधरी निवासी मुन्नी पत्‍‌नी धन सिंह ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी। बबीना के खजराहा बुजुर्ग निवासी फूलसिंह पुत्र जमुना मारपीट में घायल हो गया। इधर, सीपरी बा़जार के ग्वालटोली निवासी भगवत सिंह पुत्र बैजनाथ सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। उधर, हमीरपुर क्षेत्रान्तर्गत राठ के ग्राम बिधौलगढ़ निवासी मनीष पुत्र राजकुमार ने पारिवारिक कलह के चलते पंखे के कुण्डे पर लटक कर फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर पहुँचे परिजनों ने उसे नीचे उतार लिया, लेकिन वह गम्भीर रूप से आहत हो गया।

chat bot
आपका साथी