नाराहट तहसील बनाने की माँग को लेकर पैदल यात्रा

- वर्ष 1976 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री ने की थी घोषणा झाँसी : ललितपुर जनपद अन्तर्गत नाराहट को तहसील

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 01:31 AM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 01:31 AM (IST)
नाराहट तहसील बनाने की माँग को लेकर पैदल यात्रा

- वर्ष 1976 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री ने की थी घोषणा

झाँसी : ललितपुर जनपद अन्तर्गत नाराहट को तहसील बनाने की माँग पर मुख्यमन्त्री का ध्यान आकर्षित कराने के लिए स्वाभिमान युवा उत्थान समिति के सदस्यों की पैदल यात्रा आज झाँसी पहुँची।

यात्रा में शामिल सदस्यों ने कहा कि 24 दिसम्बर 1976 में उप्र के तत्कालीन मुख्यमन्त्री एनडी तिवारी ने तालबेहट व नाराहट को तहसील बनाने की घोषणा की थी। तालबेहट तहसील की स्थापना तो हो गई, पर नाराहट उपेक्षित रहा। वर्ष 2013 में पैदल यात्रा कर लखनऊ पहुँचे युवकों से मिलकर मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने 9 माह में तहसील का द़र्जा देने का वादा किया था पर ऐसा हो नहीं पाया। इसी को लेकर समिति सदस्य एक बार फिर पैदल यात्रा पर निकले हैं। पैदल यात्रा में अनिल यादव, हरगोविन्द, हरीशंकर कुशवाहा, रवि सेन, दिनेश प्रजापति, दिनेश सोनी, राहुल घोष आदि शामिल रहे।

लाइसेन्स के लिए की धोखाधड़ी

झाँसी : रिवॉल्वर का लाइसेन्स बनवाने के लिए कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध मु़कदमा द़र्ज किया गया है।

नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत चन्द्र विहार कॉलनि निवासी विश्वपति पहारिया ने रिवॉल्वर बनवाने के लिए उसके विरुद्ध कोई मु़कदमा द़र्ज न होने का शपथ पत्र दिया था। पुलिस ने जाँच में पाया कि उसके विरुद्ध मऊरानीपुर में एक वाद द़र्ज है। प्रभारी निरीक्षक रामभजन सिंह की ओर से विश्वपति के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मु़कदमा पंजीकृत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी