पुलिस को चकमा दे गया झूठे अपहरण की कहानी का किरदार

0 मुख्य सचिव के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लिखा था मुकदमा 0 महरौनी में रह रहा था नाम बदलकर झाँसी

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 01:04 AM (IST)
पुलिस को चकमा दे गया झूठे अपहरण की कहानी का किरदार

0 मुख्य सचिव के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लिखा था मुकदमा

0 महरौनी में रह रहा था नाम बदलकर

झाँसी : अपहरण के मामले में एक युवक की तलाश कर रही पुलिस के हाथ खाली रह गए। युवक चकमा देकर भाग निकला। युवक द्वारा ली गई उधारी से तंग आकर उसके पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसके पुत्र का अपहरण हो गया है। शिकायती पत्र पर मुख्य सचिव के निर्देश के कारण पुलिस को मामला द़र्ज करना पड़ा था।

कोतवाली के लक्ष्मीगेट निवासी दिनेश चन्द्र जोशी के पुत्र राजकुमार ने वर्ष 2013 में कई लोगों से रुपए उधार लिए थे। लेन-देन को लेकर उसके पुत्र का किसी न किसी से विवाद होता रहता था। इसलिए वह घर छोड़कर भाग गया। तब लोग उसके पिता को परेशान करने लगे। वह पुलिस के पास शिकायत करने पहुँचा कि उसके पुत्र का किसी ने अपहरण कर लिया है पर पुलिस ने मामला द़र्ज नही किया। 25 सितम्बर को पुलिस के पास मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित पत्र आया तो उसने अपहरण का मामला द़र्ज कर लिया। मुकदमा द़र्ज होने के बाद लेन-देन वालों ने अपहरण के मामले में फँसने के डर से उसके घर जाना बन्द कर दिया। आज पुलिस को जानकारी हुई कि युवक ललितपुर के महरौनी में नाम बदलकर रह रहा है। उपनिरीक्षक रामजी लाल ने ललितपुर पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया, पर वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। देर रात तक पुलिस उसकी तलाश करती रही।

chat bot
आपका साथी