योगा कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति

-21 जून को योग दिवस का आयोजन करेगी भाजपा -25 जून को लोकतंत्र प्रहरियों को किया जाएगा सम्मानित जागरण संवाददाता जौनपुर भाजपा कार्यकर्ताओं की मंगलवार को हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए रणनीति तय की गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि 21 जून को पूरे जिले में विधान सभा स्तर पर पार्टी द्वारा योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:36 PM (IST)
योगा कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति
योगा कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति

जागरण संवाददाता, जौनपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं की मंगलवार को हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए रणनीति तय की गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि 21 जून को पूरे जिले में विधान सभा स्तर पर पार्टी द्वारा योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के परिनिर्वाण दिवस को बूथ स्तर पर बलिदान दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। 25 जून को जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र प्रहरी सम्मान समारोह का आयोजन करके आपातकाल के दौरान प्रताड़ित किए गए लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी आगामी 6 जुलाई से देश भर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला कार्यालय पर 28 जून को जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल सदस्यता प्रमुख की बैठक होगी। संचालन जिला महामंत्री डा. अजय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर सतीश दुबे, जनार्दन सिंह, डा. नृपेंद्र सिंह, अजीत प्रजापति, किरन श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा, रामविलास पाल, विनय सिंह अभय राय आदि उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी