सीएचसी पर हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं। बैनर पोस्टर में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के फोटो वाले पोस्टर अब तक नहीं हटाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 05:32 PM (IST)
सीएचसी पर हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन
सीएचसी पर हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

जासं, केराकत (जौनपुर): लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं। बैनर पोस्टर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो वाले पोस्टर अब तक नहीं हटाए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सभी सरकारी महकमों से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के पोस्टर बैनर हटा दिए गए हैं। सीएचसी ने अब तक निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया है। यहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। आचार संहिता लागू हुए करीब दो माह हो चुके हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है। इतना ही नहीं कई सरकारी कार्यालयों में भी सरकारी कैलेंडर नहीं हटाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी