कालेज में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं का किया गया टीकाकरण

वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभियान चलाकर युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुआईं में छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 07:42 PM (IST)
कालेज में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं का किया गया टीकाकरण
कालेज में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं का किया गया टीकाकरण

जागरण संवाददाता, जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभियान चलाकर युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय पीजी कालेज जमुआईं में छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. मिथिलेश पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी को अगर रोकना है तो शत-प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. तेज प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने भी छात्रों को समाज में जो भी इस टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित है उन्हें जागरूक करने लिए कहा। चिकित्सा विभाग की चिकित्सीय टीम का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रमोद सिंह, उपेंद्र सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, चंदन लाल यादव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी