शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण जरूरी

जागरण संवाददाता मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) नगर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कालेज में आयो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:42 PM (IST)
शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण जरूरी
शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण जरूरी

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : नगर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कालेज में आयोजित तीन दिवसीय कराटे पेंचक सिलाट प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बारीकियों को सिखी। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न नगरों व ग्रामीणों क्षेत्रों के पेंचक सिलाट के खिलाड़ियों एवं प्रतिशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा वर्तमान समय में शिक्षा के साथ छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने की आवश्यकता है। इससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से फायदे मिलेंगे।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे समस्त खिलाड़ियों को खेल से संबंधित (ट्रेनिग), फाइटिग, किग, पंच, स्वीप एवं सीसर जैसे सभी फाइटिग स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में श्रुति, विदुषी, आरती, महक, रितेश, पूजा, अनु, विपिन, शिवा, शरद, सनी, किशन व आंचल को मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक व सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

आयोजक ग्रैंड मास्टर सीएलसी बिद ने आलोक गुप्ता सहित शेखर आनंद पांडेय, मनीष केसरी, माधवेंद्र प्रताप सिंह व बबलू मौर्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता शेखर आनंद पांडेय व संचालन राजीव जायसवाल व ज्ञानेंद्र चौहान ने किया।

chat bot
आपका साथी