सत्याग्रह आंदोलन करके बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, जौनपुर : आल यूनियंस एसोसिएशन आफ बीएसएनएल के तत्वाधान में मंगलवार को टीडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 05:58 PM (IST)
सत्याग्रह आंदोलन करके बुलंद की आवाज
सत्याग्रह आंदोलन करके बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, जौनपुर : आल यूनियंस एसोसिएशन आफ बीएसएनएल के तत्वाधान में मंगलवार को टीडीएम कार्यालय पर अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक ठेका मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने को कहा। इस दौरान नजारा एकदम अछ्वुद दिखाई पड़ रहा था।

लगातार पांच दिनों का सत्याग्रह आंदोलन बीएसएनएल के संगठनों के साथ अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक ठेका मजदूरों द्वारा किया गया। इनके द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों, अधिकारियों का वेतन संशोधन एक जनवरी 2017 से देय है। बावजूद सरकार द्वारा नियुक्त दूरसंचार विभाग, डीपीई की गलत नीतियों के कारण तीसरा वेतन संशोधन देने के पक्ष में नहीं है। बीएसएनएल के सबसे शक्तिशाली पूंजी 66 हजार मोबाइल टावर हैं। सरकार द्वारा बीएसएनएल के तेजी से विकास करने का बहाना बनाकर इन टावरों को बीएसएनएल से अलग करने की धमकी दी जा रही है। अलग सहायक टावर कंपनी बनाने के लिए कैबिनेट द्वारा अनुमोदन किया जा चुका है। यह निर्णय बीएसएनएल को विनिवेश व रणनीतिक रूप से निजीकरण की ओर ले जाएगा। बीएसएनएल के इस संपत्ति को मुद्रीकरण के नाम पर हम लुटने नहीं देंगे। इस भजन के माध्यम से सरकार से अपनी मांगे पूर्ण कराने के लिए सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है।

इस मौके पर रामलोचन यादव, सूर्य नारायण यादव, दयाराम यादव, एसए कमर, अनिल कुमार, गुरुदेव मौर्य, संजीव सिन्हा, एसएस यादव, कामरेड नंदलाल, ज्ञानप्रकाश, केके मिश्रा, जयप्रकाश शुक्ला, संजय ¨सह, पीके गुप्ता, बीएल मौर्या, साहेबलाल, बांकेलाल यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला सचिव कामरेड प्रबुद्ध सिन्हा व संचालन सुरेश चंद्र यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी