संत रविदास के विचारों को समाज में फैलाने की आवश्यकता

संत रविदास की गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा जगरनाथ बावरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम से श्रद्धालु हुए भाव विभोर जागरण संवाददाता, जौनपुर: संत रविदास धर्मशाला केरारबीर पर संत रविदास जी की मंगलवार को जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन संत रविदास की पालकी गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर शहर के सुतहट्टी, कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज, सछ्वावना पुल पाल करके संत रविदास धर्मशाला पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:44 PM (IST)
संत रविदास के विचारों को समाज में फैलाने की आवश्यकता
संत रविदास के विचारों को समाज में फैलाने की आवश्यकता

जागरण संवाददाता, जौनपुर: संत रविदास धर्मशाला केरारबीर पर संत रविदास जी की मंगलवार को जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन संत रविदास की पालकी गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर शहर के सुतहट्टी, कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज, सछ्वावना पुल पाल करके संत रविदास धर्मशाला पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। सभा की अध्यक्षता जैन्तूलाल चौधरी तथा संचालन हीरालाल सोनिया एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि संत रविदास के विचारों को आज समाज में फैलाने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता दीपचंद राम व विशिष्ट अतिथि सुजीत कुमार ने कहा कि संत रविदास के चरणों में बड़े-बड़े राजा महाराजा व ज्ञानी परास्त हुए और उनके अनुयायी बने।

इस अवसर पर जगरनाथ बावरा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर डा. लाल बहदुर सिद्धार्थ, मनराज बौद्ध, पल्टूराम, मनोज चौधरी, संजय चौधरी, संजय चौधरी ने विचार व्यक्त किए। अंत में संत रविदास जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष राम सामुझ भारती्, महामंत्री मनोज बाबा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। पप्पू माली के नेतृत्व में अपना दल ने भी रविदास जयंती मनाई।

उधर विश्व ¨हदू महासंघ ने मंगलवार को केराकत में संत शिरोमणि रविदास की जयन्ती धूमधाम से मनाई। नगर के नालापार से विभिन्न झांकियों के साथ घोड़े गाड़ी पर सवार होकर शोभायात्रा निकली। नगर के विभिन्न चौराहों से होती हुई शोभायात्रा पुन: नालापार रविदास घाट पर पहुंची, जहां भक्तों ने पूचन अर्चन कर प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर संत खरमंडल दास, अमित शास्त्री, दिनेश मधुकर, आशीष श्रीवास्तव, राम¨सह यादव, सुनील सोनी, ओमप्रकाश दूबे, आनन्द रस्तोगी, वीके ¨सह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी