शहर के अंदर से गुजरने वाले जर्जर हाईवे की होगी मरम्मत

जागरण संवाददाता जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 12:07 AM (IST)
शहर के अंदर से गुजरने वाले जर्जर हाईवे की होगी मरम्मत
शहर के अंदर से गुजरने वाले जर्जर हाईवे की होगी मरम्मत

जागरण संवाददाता, जौनपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। फोरलेन मार्ग शहरी क्षेत्र के बाहर से बनाया जा रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं। गड्ढे व धूल उड़ने से लोगों को समस्या हो रही है। इन समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एनएचआइ (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जब तक फोरलेन सड़क तैयार नहीं हो जाती, तब तक शहर के करीब चार से पांच किमी सड़कों की मरम्मत करा दी जाए। ऐसे में लाइन बाजार से अलीगंज तक की सड़कों की बेहतर ढंग से मरम्मत कराई जाएगी। इससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग को फोरलेन किया जा रहा है। इसमें वाराणसी के त्रिलोचन सीमा से सिगरामऊ तक जिले के हिस्से की सड़क आती है। जलालपुर से बाईपास होते हुए सड़क सिकरारा की तरफ निकल जाती है। शहरी क्षेत्र से फोरलेन नहीं गुजरेगी। इसको देखते हुए इस सड़क को टूटी हालत में छोड़ दिया गया था। ऐसे में लाइन बाजार से अलीगंज तक का मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। उड़ती धूल से आमजन का चलना कठिन हो गया है, वहीं सड़क के गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। फिलहाल शहर के अंदर वाजिदपुर तिराहा से लेकर पालीटेक्निक चौराहा तक सड़क मरम्मत कराई जा चुकी है तो अन्य जगहों पर कराई जाएगी। राहगीरों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में शहर के अंदर की एनएच-56 मार्ग की मरम्मत कराई जा रही है। जब तक फोरलेन के लिए बाईपास की सड़क तैयार नहीं हो जाती है इसको दुरुस्त रखा जाएगा। नागरिकों व आमजन को आवागमन होने वाली समस्या व शिकायतों को देखते हुए इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

-अनुपम शुक्ल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी।

chat bot
आपका साथी