ऋण अदायगी न करने पर बैंकने दो मकानों पर किया कब्जा

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): घनश्यामपुर बाजार में शुक्रवार को ऋण की अदायगी न करन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:37 PM (IST)
ऋण अदायगी न करने पर बैंकने दो मकानों पर किया कब्जा
ऋण अदायगी न करने पर बैंकने दो मकानों पर किया कब्जा

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): घनश्यामपुर बाजार में शुक्रवार को ऋण की अदायगी न करने पर बैंक के अधिकारियों ने दो मकानों पर ताला लगाते हुए अपने कब्जे में ले लिया। बैंक की इस कार्रवाई से कर्जदारों व गारंटरों में खलबली मच गई है।

घनश्यामपुर बाजार में सृष्टि ट्रे¨डग कंपनी के मालिक अभिषेक कुमार यादव ने यूनियन बैंक घनश्यामपुर से फरवरी 2016 में 10 लाख रुपये ऋण लिया था। गारंटर भटेहरा के राजेश पांडेय ने बैंक में आराजी 121 ग जिसका एरिया 1760 वर्गमीटर को बंधक में रखा था। ऋण लेने के बाद कर्जदार दुकान बंद कर कुछ दिन बाद भाग गया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। इसके बाद गारंटर पर बैंक ने दबाव बनाना शुरू किया, ¨कतु रुपये नहीं जमा हो सका। अब ऋण बढ़कर 12 लाख 20 हजार हो गया तो बैंक ने गारंटर को सूचना दी। जहां अदायगी न होने पर बैंक के उच्चाधिकारियों ने गारंटर राजेश पांडेय के मकान में ताला जड़कर मालिकाना हक अपने पास रख लिया। इसी तरह बाजार में मनोज कुमार विनोद कुमार ज्वेलर्स ने पत्नी गुड़िया के नाम का मकान बंधक रख नवंबर 2014 में तीन लाख ऋण लिया था। अदायगी न करने पर बैंक ने मकान में ताला बंद कर दिया। टीम में जिले से आए आरके शुक्ल, अभिमन्यु ¨सह, सत्येंद्र कुमार के अलावा रिकवरी एजेंसी के लोग रहे। शाखा प्रबंधक हिमांशू शेखर ने कहा कि कर्जदार व गारंटर को कई बार नोटिस दी, ¨कतु ऋण अदायगी में किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई गई। इसके चलते दोनों मकानों को कब्जे में ले लिया गया है। अगर ऋण नहीं जमा किया जाता है तो शीघ्र ही नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी