टेलीमेडिसिन पैनल करेगा मुफ्त उपचार

लॉकडाउन में आइएमए ने नई पहल की है। नियमों का अनुपालन करते हुए लोग घरों पर रहें इसलिए टेलीमेडिसिन पैनल का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 03:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 03:09 PM (IST)
टेलीमेडिसिन पैनल करेगा मुफ्त उपचार
टेलीमेडिसिन पैनल करेगा मुफ्त उपचार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: लॉकडाउन में आइएमए ने नई पहल की है। नियमों का अनुपालन करते हुए लोग घरों पर रहें इसलिए टेलीमेडिसिन पैनल का गठन किया गया है। सामान्य बीमारियों में फोन से मुफ्त परामर्श दी जाएगी। इस कार्य में लगे चिकित्सकों का नंबर जारी किया गया है। आइएमए के सचिव डा.एए जाफरी ने बताया कि इस पैनल के किसी भी चिकित्सक से कोई रोगी अथवा उनके परिवार के लोग फोन से सुबह 11.00 बजे से शाम पांच बजे तक सलाह ले सकते हैं। टेलीमेडिसिन पैनल के चिकित्सक फिजीशियन-डा. बीएस उपाध्याय 9415234391, डा.आरपी यादव 7379847777, डा. कैप्टन एके सिंह 9415207378, डा. स्पृहा सिंह 9754309248, डा. मिथिलेश मौर्या 7503302527, जनरल सर्जन-डा. रजनीश श्रीवास्तव 9415207011, डा. एए जाफरी 9415891235, डा. एलबी सिद्धार्थ 9670606060, डा. एके सिंह 8004227001, हड्डी रोग विशेषज्ञ-डा. सुभाष सिंह 7236969600, डा. आलोक यादव 7607876666, स्त्री रोग विशेषज्ञ-डा. शुभा सिंह 9839984604, डा. मधु शारदा 942742888, नेत्र रोग विशेषज्ञ-डा. शैलेंद्र सिंह 9616956612,

डा. वीरेंद्र यादव 9936338705, डा. अजय पांडेय 941589680, न्यूरोसायकेट्री विशेषज्ञ-डा. शशिकांत यादव 8521391055, चर्म रोग विशेषज्ञ-डा. बीके यादव 9905854610, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ-डा. शशि प्रताप सिंह 9369602545, बाल रोग विशेषज्ञ-डा.अजीत कपूर 7007159398, डा. फैज अहमद-8299054879, डा. मुकेश शुक्ला-7379203000, डा.जयेश सिंह-8179815344 ।

chat bot
आपका साथी