किशोर की तालाब में गिरने से मौत

क्षेत्र के सवैया गांव के मुसहर बस्ती में एक किशोर की शौच के दौरान मिर्गी आने से तालाब में गिरकर मौत हो गई। गांव निवासी राजीत राम वनवासी का पुत्र मोनू (16) सोमवार दोपहर शौच के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं आया तो परिजन खोजने लगे लेकिन वह नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:19 AM (IST)
किशोर की तालाब में गिरने से मौत
किशोर की तालाब में गिरने से मौत

जासं, मीरगंज (जौनपुर): क्षेत्र के सवैया गांव के मुसहर बस्ती में एक किशोर की शौच के दौरान मिर्गी आने से तालाब में गिरकर मौत हो गई। गांव निवासी राजीत राम वनवासी का पुत्र मोनू (16) सोमवार दोपहर शौच के लिए निकला था लेकिन देरशाम तक घर नहीं आया तो परिजन खोजने लगे लेकिन वह नहीं मिला। दूसरे दिन तलाश करते गांव के पुराने तालाब के पास गए तो वहां वह औंधे मुंह तालाब में गिरा था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने उसकी अन्येष्टि कर दी। मुसहर बस्ती के लोगों का कहना है कि उसको मिर्गी आती थी। वह शौच करके पानी के लिए तालाब में गया होगा तभी मिर्गी आने से तालाब में गिर गया होगा।

chat bot
आपका साथी