सरकार की सख्ती से मैदान छोड़ भागे छात्र

सूबे में भाजपा की सरकार बनते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में सख्ती शुरू हो गई। जिसका असर है कि छात्रों का नकल से भरोसा उठ गया। कुछ ने पढ़ना शुरू कर दिया तो नकल माफियाओं के भरोसे परीक्षा रूपी वैतरिणी पार करने की मंशा रखने वाले अधिकांश ने मैदान छोड़ दिया है। परिणाम है कि जनपद में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 11 हजार घट गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:04 PM (IST)
सरकार की सख्ती से मैदान छोड़ भागे छात्र
सरकार की सख्ती से मैदान छोड़ भागे छात्र

जागरण संवाददाता, जौनपुर: सूबे में भाजपा की सरकार बनते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में सख्ती शुरू हो गई। जिसका असर है कि छात्रों का नकल से भरोसा उठ गया। कुछ ने पढ़ना शुरू कर दिया तो नकल माफियाओं के भरोसे परीक्षा रूपी वैतरिणी पार करने की मंशा रखने वाले अधिकांश ने मैदान छोड़ दिया है। परिणाम है कि जनपद में बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 11 हजार घट गई है जबकि पिछले साल से इस साल जिले में 45 विद्यालय बढ़े हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछले कई सालों से खुल्लम-खुल्ला नकल हो रही थी। बिना पढ़े अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालयों में नगण्य थी। गत वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने सत्तासीन होते ही पूर्व में कल्याण ¨सह की सरकार की तरह नकेल कसना शुरू कर दिया। परीक्षा केंद्र बनाने से लेकर परीक्षार्थियों को आवंटित करने तक की प्रक्रिया बोर्ड द्वारा की जा रही है। नए मानक के अनुसार प्रत्येक कक्षों में सीसी टीवी कैमरा, वायस रिकॉर्डर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। असर यह रहा कि बोर्ड परीक्षा में इस साल जनपद से 11,152 परीक्षार्थी कम शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यालयों की संख्या 567 से बढ़कर 612 हो गई है। वर्ष 2017-18 में परीक्षार्थियों का आंकड़ा

कुल विद्यालय- 567

कुल परीक्षा केंद्र- 241

कुल परीक्षार्थी- 2,04,418

हाईस्कूल के पंजीकृत परीक्षार्थी- 1,10,539

इंटरमीडिएट के पंजीकृत परीक्षार्थी- 93,879

-----------------

वर्ष 2018-19 में परीक्षार्थियों का आंकड़ा

कुल माध्यमिक विद्यालय-612

बोर्ड द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र-255

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी-1,93,266

हाईस्कूल के पंजीकृत परीक्षार्थी-1,04,501

इंटरमीडिएट के पंजीकृत परीक्षार्थी-88,765

chat bot
आपका साथी