तनावभरी जीवन शैली ही मानसिक समस्या की जड़

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 08:04 PM (IST)
तनावभरी जीवन शैली ही 
मानसिक समस्या की जड़
तनावभरी जीवन शैली ही मानसिक समस्या की जड़

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग में शनिवार को मनोविज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर विषयक एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो़फेसर रामजी लाल ने कहा कि तनाव भरी जीवन शैली मानसिक समस्याओं की जड़ हैं। युवाओं को रोजगार परक विषय के रूप में मनोविज्ञान का चयन करना चाहिए। यह रोजगार के साथ समाज सेवा का भी अवसर प्रदान करता है। गोष्ठी को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए दून विश्वविद्यालय में प्रबंध शास्त्र के संकायाध्यक्ष प्रो. एस सी पुरोहित ने कहा कि छात्रों को आज के बदलते शैक्षिक एवं आर्थिक परिवेश के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है। युवा यदि रोजगार सृजन उद्यमिता के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो वर्तमान समय उनके लिए काफी सकारात्मक परिणाम दे सकता है। स्वागत प्रो़फेसर मानस पांडेय, संचालन प्रो अजय प्रताप ¨सह द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो़फेसर अविनाश पाथर्डिकर ने किया। संकायाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र, डॉ अमित वत्स, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी, शोध छात्रा गुलशन सहित विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी