आंधी तूफान के बीच ¨चगारी बनी शोला

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर) : आंधी व तूफान के बीच रविवार की रात लगभग 11 बजे गोमती नद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 11:23 PM (IST)
आंधी तूफान के बीच ¨चगारी बनी शोला
आंधी तूफान के बीच ¨चगारी बनी शोला

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर) : आंधी व तूफान के बीच रविवार की रात लगभग 11 बजे गोमती नदी के किनारे स्थित पिलकिछा पुल के पास श्मशान घाट पर ¨चगारी शोला बन गई। आग की चपेट में आकर पांच गिमटिया और चौदह छप्पर राख हो गए। इससे पीड़ितों का परिवार खुले आसमान के नीचे समय गुजारने को विवश है।

शाहगंज इलाहाबाद मार्ग पर पुल के पास गिमटियों में कई चाय-पान की दुकानें संचालित है। रविवार की रात आई आंधी में इनमें से किसी दुकान की भट्ठी से निकली ¨चगारी शोला बन गई। आग एक के बाद दूसरी तीसरी ऐसे ही पांच गिमटियों को आगोश में ले लिया। तेज हवा के झोंके के चलते समीप छप्पर बनाकर रह रहे डोम घिन्नीलाल के पांच छप्पर को अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में रामदेव निषाद की गिमटी और उसपर रखा छप्पर तथा 1200 रुपये, संत राज निषाद की गिमटी छप्पर और एक हजार रुपये, महंथा निषाद, जियालाल निषाद की गिमटी, राजेंद्र निषाद का दो छप्पर, भल्लू शर्मा, सुरेंद्र निषाद का भी छप्पर जल कर राख हो गया। इस अगलगी में डेढ़ लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। डोम घिन्नी लाल का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

chat bot
आपका साथी