प्रधानमंत्री आवास के 17 लाभार्थियों से होगी वसूली

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 17 लाभार्थियों को दोनों किस्त दिए जाने के बाद भी निर्माण न कराने पर अवमुक्त धनराशि की वसूली होगी। इसके लिए बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने आरसी जारी करने के लिए परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:14 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास के 17 लाभार्थियों से होगी वसूली
प्रधानमंत्री आवास के 17 लाभार्थियों से होगी वसूली

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर) : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 17 लाभार्थियों को दोनों किस्त दिए जाने के बाद भी निर्माण न कराने पर अवमुक्त धनराशि की वसूली होगी। इसके लिए बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने आरसी जारी करने के लिए परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है।

बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत फत्तूपुर की अमृता व उर्मिला सिंह, कस्तूरीपुर की राजकुमारी, रारी खुर्द की मुन्नी देवी, मोतीलाल, राजकुमारी, ऊदपुर गेल्हवा की पुष्पा, रीता, रीना, शोभावती व शकुंतला, कबेली की कबिता, सलेखनपट्टी की अमरावती तथा मछलीगांव की रेखा, अमरजीत, भगेसरा व ऊषा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दोनों किस्त लेने के बाद भी आज तक आवास पूर्ण नहीं करवाया है, जबकि इसके पूर्व निर्माण के लाभार्थियों को तीन नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी कार्य न कराने पर यह कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी