शूटरों की तलाश में कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

जागरण संवाददाता सरपतहां (जौनपुर) अमारी गांव के प्रधान बसंत लाल बिद की हत्या के आरोपितों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:14 PM (IST)
शूटरों की तलाश में कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
शूटरों की तलाश में कई ठिकानों पर हुई छापेमारी

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): अमारी गांव के प्रधान बसंत लाल बिद की हत्या के आरोपितों की तलाश में पुलिस कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गुरुवार रात नौ बजे प्रधान की बाजार स्थित क्लीनिक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय प्रधान के गांव का ही साथी रामतीर्थ शर्मा मौजूद था, जो घटना के दिन से ही फरार है। मृतक के पुत्र ने गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध जमीन व पुराने विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने रात ही में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शूटरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।

प्रधान हत्यामामले में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने मामले की कड़ी निदा करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।

chat bot
आपका साथी