प्राइवेट बस पलटी, 18 यात्री घायल

क्षेत्र के नई बाजार के पास शनिवार को दोपहर जय गोपालगंज में टायर फटने से बेकाबू बस के पलट जाने से 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:46 PM (IST)
प्राइवेट बस पलटी, 18 यात्री घायल
प्राइवेट बस पलटी, 18 यात्री घायल

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): क्षेत्र के नई बाजार के पास शनिवार को दोपहर जयगोपालगंज में टायर फटने से बेकाबू बस के पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए। घायलों में से कुछ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो अन्य का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांच को हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

बस जौनपुर से पड़ोसी जिले आजमगढ़ के मेहनाजपुर कस्बा जा रही थी। जयगोपालगंज के पास टायर फट जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे दस फुट गहरे खड्ड में पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर शीशा तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायलों में शाहिद निवासी ख्वाजगी टोला जौनपुर, सावित्री देवी सरोज बड़ेवर, मनोरमा देवी भीतरी, पूनम देवी देवनाथपुर, शोभावती देवी ओझैनिया रसूलपुर, चंद्रभान शर्मा सरोज बड़ेवर, नरायन बोड़सर खुर्द, अनिकेत देवनाथपुर, उषा देवी सोहनी, बैजनाथ अकबरपुर, तारा ¨सह लक्ठेपुर, परमशीला देवी कृष्णानगर, रोशनी लक्ठेपुर, पूनम तरियारी, छोटेलाल इटैली, राम अवध कृष्णानगर, मालती देवी तरियारी, ¨पकू तरियारी हैं। खबर लगने पर उप जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार ¨सह ने सीएचसी पहुंचकर घायलों को देखा और समुचित इलाज का निर्देश दिया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए घायलों में से पांच शाहिद, सावित्री देवी, मनोरमा देवी, पूनम देवी व चंद्रभान शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी