अपराधियों की तलाश में सीसी टीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस

नेशनल हाइवे पर लबे रोड बुधवार को बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर एक बिल्डिग मैटेरियल्स के दुकानदार की जमकर पिटाई और लूट का मामला अब तूल पकड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 10:45 PM (IST)
अपराधियों की तलाश में सीसी टीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
अपराधियों की तलाश में सीसी टीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस

जासं, जलालपुर (जौनपुर): नेशनल हाइवे पर लबे रोड बुधवार को बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर एक बिल्डिग मैटेरियल्स के दुकानदार की जमकर पिटाई और लूट का मामला अब तूल पकड़ रहा है। आरोप है कि बदमाशों ने व्यवसायी को धारदार हथियार और तमंचा की मुठिया से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर 20 हजार रुपया छीन लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हाइवे पर व्यवसायियों की दुकानों के सामने लगे कैमरों को खंगालने में जुटी है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।

इंस्पेक्टर जलालपुर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि एक ढा़बा पर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने गए थे कि अपराधियों की कार को कलर और समय के मुताबि़क पता लगाया जा सके कितु वह कैमरा बंद था। उन्होंने कहा कि हाइवे पर लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरा व अन्य स्त्रोतों से अपराधियों तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस दूसरे दिन भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई। वहीं पर बदमाशों की पिटाई से गंभीर रुप से जख्मी व्यवसायी नीरज सिंह का अभी भी वाराणासी के एक अस्पताल में इलाज मे चल रहा है। इस मामले में पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कारवाई में लगी है।

बताते चले कि जलालपुर थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव के निवासी नीरज सिंह की जलालपुर चौराहे के पास बिल्डिग मैटेरियल्स और टाइल्स की दुकान है। वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी सुबह जौनपुर की तरफ से एक इनोवा कार से करीब आधा दर्जन बदमाश आए और कोई सामान मांगा। जैसे ही वह सामान लाने अंदर गए तो सवार बदमाशों ने दुकान में अंदर से शटर को बंद कर दिया और उनको जमकर मारा-पीटा। दिन-दहाड़े हुई इस घटना से व्यवसायियों में दहशत फैल गई है।घटना को अंजाम देने के बाद दुकान से बाहर निकले आये बदमाशों ने बाहर से दुकान का शटर गिर दिया और वाराणसी की तरफ भाग निकले थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी