ग्राम प्रधान समेत छह आरोपितों का पुलिस ने किया चालान

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लालमनपुर गांव में सोमवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:11 AM (IST)
ग्राम प्रधान समेत छह आरोपितों का पुलिस ने किया चालान
ग्राम प्रधान समेत छह आरोपितों का पुलिस ने किया चालान

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लालमनपुर गांव में सोमवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर हुई फायरिग, पत्थरबाजी व मारपीट की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 18 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम प्रधान समेत दोनों पक्षों के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को चालान कर दिया। अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

उक्त गांव के प्रधान राना शंकर यादव व पड़ोसी समर बहादुर यादव के बीच रास्ते के दो दशक पुराने विवाद को लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलाए गए। आरोप है कि पथराव के दौरान प्रधान की लाइसेंसी रिवाल्वर से उनके पुत्र ने छह राउंड गोली चलाई। जांघ में गोली लगने से राज कुमार यादव घायल हो गए। मौके पर एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर जितेंद्र दुबे मयफोर्स पहुंच गए। पुलिस ने दबिश देकर प्रधान के घर से रिवाल्वर व बंदूक बरामद कर ली। प्रधान राना शंकर यादव उनके पुत्र कृष उर्फ बंटी समेत चार को हिरासत में ले लिया। शाम होते-होते घटना की रूपरेखा बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि मुकदमे में दोनों पक्षों के आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी