भिक्षा याचना कर पीएचडी अभ्यर्थियों ने जताया विरोध

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पीएचडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दिव्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सामूहिक भिक्षा याचना कार्यक्रम कर विरोध जताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 08:57 PM (IST)
भिक्षा याचना कर पीएचडी अभ्यर्थियों ने जताया विरोध
भिक्षा याचना कर पीएचडी अभ्यर्थियों ने जताया विरोध

जासं, जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पीएचडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सामूहिक भिक्षा याचना कार्यक्रम कर विरोध जताया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों के अंदर प्रतिभा होते हुए भी कुलपति द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है। जिससे आज हम सब भीख मांगने को मजबूर हैं। विरोध जताने वालों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई। इस मौके पर अतुल सिंह, विकास तिवारी, शशांक मिश्र, चंद्रपाल, संजय सोनकर, कौशल, चंद्रजीत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी