रमजान माह में घरों में इबादत को लेकर तैयारियां

लाकडाउन में रमजान को देखते हुए जिला प्रशासन हर तरह से सुविधा देने की तैयारी में जुटा है। सबसे ज्यादा कोशिश इस चीज की चल रही है कि बाजार में खरीददारों की भीड़ न जुटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 06:31 PM (IST)
रमजान माह में घरों में इबादत को लेकर तैयारियां
रमजान माह में घरों में इबादत को लेकर तैयारियां

जागरण संवाददाता, जौनपुर: लॉकडाउन में रमजान के मुकद्दस माह में रोजेदारों को कोई समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह से सुविधा दे रहा है। सबसे ज्यादा कोशिश है कि लोग घरों से न निकलें। बाजार में खरीदारों की भीड़ न हो। इसके लिए ठेले से हर मोहल्ले में सामानों की बिक्री कराई जा रही है। जरूरत से जुड़ी हर वस्तु लेकर प्रशासन की तरफ से रवाना हुए 42 ठेले दरवाजे-दरवाजे पहुंच रहे हैं।

रमजान माह की तैयारियों में जुटे लोगों को खजूर, रूहअफजा, अंजीर, पापड़, चिप्स, फल समेत जरूरत की किसी भी चीज के लिए घर से बाहर निकलकर बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। बड़ी मस्जिद, मुल्ला टोला, मुफ्ती मोहल्ला, चहारसू, ढालगर टोला, बलुआघाट, सब्जी मंडी, अटाला समेत हर क्षेत्रों में शुक्रवार को ठेले पहुंचे। इस दौरान लोग दरवाजे पर खड़े होकर अपनी जरूरत की चीजों को खरीदे। कोई पूरे रमजान के लिए खजूर ले रहा था तो कोई दिनभर की प्यास बुझाने के लिए रूहअफजा लेता नजर आया। खासकर महिलाएं पापड़ और चिप्स की खरीदारी करती नजर आयीं। इसके साथ ही मोहल्लों में साफ-सफाई भी कराई गयी।

chat bot
आपका साथी