पद्मश्री डा. लालजी ¨सह के अब पूरे होंगे सपने

जागरण संवाददाता, सिकरारा(जौनपुर): बीएचयू के पूर्व कुलपति व पद्मश्री डा. लालजी ¨सह के पैतृक ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 07:12 PM (IST)
पद्मश्री डा. लालजी ¨सह 
के अब पूरे होंगे सपने
पद्मश्री डा. लालजी ¨सह के अब पूरे होंगे सपने

जागरण संवाददाता, सिकरारा(जौनपुर): बीएचयू के पूर्व कुलपति व पद्मश्री डा. लालजी ¨सह के पैतृक गांव कलवारी में रविवार को शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ी रही। पूर्व सांसद धनंजय ¨सह, एमएलसी बृजेश कुमार ¨सह ¨प्रसू, लैकफेड के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप ¨सह, भाजपा के प्रदेश महासचिव विद्या सागर सोनकर के साथ बीएचयू के वरिष्ठ चिकित्सक, जीनोम फाउंडेशन के मेंबर व प्रोजेक्ट मैनेजर की टीम ने फाउंडेशन की पत्रावलियों का निरीक्षण किया।

डाक्टरों की टीम की परिजनों के साथ-साथ पूर्व सांसद धनंजय ¨सह व लैकफेड के चेयरमैन से जीनोम को अच्छे ढंग से चलाने की बात हुई। प्रोजेक्ट के इंचार्ज डा.जीपी दुबे ने परिजनों को विश्वास व भरोसा दिलाया कि डा. लालजी ¨सह के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लैकफेड चेयरमैन ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है। अच्छा कर्म करने वाला व्यक्ति समाज में सदियों तक याद किया जाता है। विज्ञान के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले डा. ¨सह के असमय निधन से पूरा देश स्तब्ध है। पूर्व सांसद ने कहा कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनका सपना था कि कलवारी में अत्याधुनिक अस्पताल बने। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से बात की जाएगी। विद्या सागर सोनकर ने कहा कि बाबतपुर हवाई अड्डे पर कर्मचारियों द्वारा बेहतर सुविधा न देने की जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज देखा गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एमएलसी ने भी अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। बीएचयू व हैदराबाद से आई टीम ने उनके दोनों पुत्रों अभिषेक व प्रवीण से फाउंडेशन की बेहतरी के लिए चर्चा की। श्रद्धांजलि देने वालों में आसू गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप राय, मोहम्मद अली आदि थे।

chat bot
आपका साथी