रिटायर्ड फौजी हत्याकांड में एक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने हुए रिटायर्ड फौजी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। प्रकाश में आए दो अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 07:39 PM (IST)
रिटायर्ड फौजी हत्याकांड में एक गिरफ्तार
रिटायर्ड फौजी हत्याकांड में एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने हुए रिटायर्ड फौजी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। प्रकाश में आए दो अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।

शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत नौ दिसंबर को पहाड़ी पट्टी गांव निवासी रिटायर्ड फौजी अशोक सिंह की हत्या कर दी गई थी। पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस तफ्तीश कर रही थी। शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पचहटिया स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल के पास कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एक घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को धर दबोचा। उसके पास से पिस्टल और कारतूस मिला। गिरफ्तार आरोपित शिव पूजन पाल गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने फौजी की हत्या करना स्वीकार करते हुए अपने दो अन्य साथियों के नाम बताये। पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों की तलाश में लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी