नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ

नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में शासन द्वारा नामित सभासदों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उक्त आयोजन शाहगंज नगर पालिका परिषद व खेतासराय तथा मछलीशहर नगर पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:26 PM (IST)
नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ
नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ

जासं, जौनपुर: नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में शासन द्वारा नामित सभासदों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उक्त आयोजन शाहगंज नगर पालिका परिषद व खेतासराय तथा मछलीशहर नगर पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।

शाहगंज प्रतिनिधि के अनुसार : नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित सादे समारोह में एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने नामित सभासद प्रदीप जायसवाल, भुनेश्वर गुप्ता, हरखचंद जायसवाल, मनोज पांडेय व श्रीश अग्रहरि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, बेचन सिंह, विवेक अस्थाना, मकसूद हसन, अर्पित जयसवाल आदि मौजूद थे।

मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार : नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में एसडीएम अमिताभ यादव ने नामित सभासद पवन कुमार गुप्ता, रंजित मौर्या, नितेश जायसवाल को शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शबीना बानो, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मनोज जायसवाल, राकेश जायसवाल, राजन सिंह, महमूद आलम, नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन कृपाशंकर श्रीवास्तव ने किया।

खेतासराय प्रतिनिधि के अनुसार : शासन द्वारा नामित नगर पंचायत के लिए तीन सभासदों को कार्यालय के सभागार में एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा ने शपथ ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण करने वाले नामित सभासदों में जगदम्बा पांडेय, मनीष गुप्ता, कृष्ण कुमार शामिल रहे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, भाजपा नेता अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार जायसवाल, सलीम अहमद, एजा•ा अहमद आदि मौजूद रहे। ईओ अमित कुमार ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी