अब जौनपुर में भी होगी ट्रेनों की धुलाई

जागरण संवाददाता, जौनपुर: ट्रेनों की धुलाई अब जौनपुर जंक्शन पर भी हो सकेगी। प्लेटफार्म संख्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 07:58 PM (IST)
अब जौनपुर में भी होगी ट्रेनों की धुलाई
अब जौनपुर में भी होगी ट्रेनों की धुलाई

जागरण संवाददाता, जौनपुर: ट्रेनों की धुलाई अब जौनपुर जंक्शन पर भी हो सकेगी। प्लेटफार्म संख्या चार पर वासेबल अप्रेन बनाने की योजना को मुख्यालय की ओर से स्वीकृति दे दी गई है। अप्रेन बनने से जरूरत के वक्त दूर-दराज से आने वाली ट्रेनों में पानी भी भरा जा सकेगा। ऐसी ही तैयारी शाहंगज स्टेशन पर भी की गई है। दोनों स्टेशनों के निर्माण पर तकरीबन तीन करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने से गाड़ियों की धुलाई नहीं हो पाती थी। जरूरत के वक्त स्टेशन पर ट्रेनों में पानी भी नहीं भरा पाता था। गर्मी के दिनों में एक्सप्रेस ट्रेनों में कई बार पानी खत्म हो जाने की शिकायतें मिलती हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शाहगंज में भी इसका निर्माण प्लेटफार्म संख्या चार पर कराने की तैयारी की गई है। शाहगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की अधिक दबाव है। ऐसे में यात्रियों के सफर को बेहतर करने के लिए दोनों ही स्टेशन पर अप्रेन बनाने की तैयारी की गई है। जौनपुर जंक्शन से रोजाना तकरीबन चार हजार यात्री सफर करते हैं, जबकि यहां से 60 गाड़ियां संचालित होती हैं। जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिहाज से प्लेटफार्म संख्या एक को दुरुस्त किया जा रहा है। पुराने रिजर्वेशन काउंटर को तोड़कर उसके स्थान पर नए काउंटर बनाने की तैयारी भी की गई है। आने वाले समय में जौनपुर जंक्शन पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में अप्रेन बनाने की शुरूआत भी जल्द होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी