शौचालय न बनाने पर 456 लोगों को नोटिस

जागरण संवाददाता, जफराबाद (जौनपुर): स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार की तरफ से शौचालय निम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 10:32 PM (IST)
शौचालय न बनाने पर 456 लोगों को नोटिस
शौचालय न बनाने पर 456 लोगों को नोटिस

जागरण संवाददाता, जफराबाद (जौनपुर): स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार की तरफ से शौचालय निर्माण हेतु मिलने वाली सहायता राशि को खाते में अंतरित किए जाने के बावजूद जफराबाद के कई वार्डों में 456 लोगों ने शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं करवाया है। जिसे लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत जफराबाद ने सभी लोगों को नोटिस जारी किया, साथ ही जल्द से जल्द शौचालय बनवाकर नगर पंचायत को सूचित करने को कहा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत जफराबाद को कुल 714 शौचालय निर्माण का लक्ष्य मिला है। इसके लिए कुल 57 लाख 12 हजार की धनराशि स्वीकृति हुई। जिसे लेकर नगर में प्रचार-प्रसार के बाद अब तक कुल आए 706 आवेदनकर्ताओं को प्रथम किस्त के रूप में चार हजार की सहायता राशि भेज दी गई है। वरिष्ठ लिपिक राजमन बाबू ने बताया कि अब तक कुल 300 लोगों ने अपना शौचालय बनवाकर नगर पंचायत को सूचित कर दिया है। इसकी जांच भी कर ली गई है। बाकी के 456 लोगों ने प्रथम किस्त प्राप्त करने के बावजूद शौचालय निर्माण नहीं करवाया। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी की गई है। 6 वार्ड ओडीएफ : नगर के कुल 10 वार्डों में से 6 वार्डों को ओडीएफ घोषित किया गया है। इनमें शेखवाड़ा, हिसांर कोट, सैय्यद अलीपुर, सैय्यदहास, नासही, ताड़तला जैसे बड़ी आबादी वाले वार्ड शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी