सफाई व गुणवत्ता में उदासीनता बदा‌र्श्त नहीं

शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी ओपी राय द्वारा नगर पंचायत व तहसील द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन के आश्रय स्थल का आकस्मिक गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई व भोजन के गुणवत्ता की जांचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:58 PM (IST)
सफाई व गुणवत्ता में उदासीनता बदा‌र्श्त नहीं
सफाई व गुणवत्ता में उदासीनता बदा‌र्श्त नहीं

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी ओपी राय ने मंगलवार को नगर पंचायत व तहसील प्रशासन द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन व आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परिसर की साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता की जांचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। कहा कि सफाई व गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाय। इसमें उदासीनता बदा‌र्श्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने नगर पंचायत द्वारा स्थापित बिहारी महिला महाविद्यालय में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। जहां गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को सुबह व शाम उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के साथ ही एवं आश्रय स्थल में आए व्यक्तियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने शौचालय, पानी, रसोई घर आदि को भी देखा। साथ ही बन रहे भोजन, खाद्य सामग्री को भी जांचा। नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिया कि यहां रुकने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। समय से खाना व नाश्ता की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। नोडल अधिकारी ने प्रभारी कम्युनिटी किचन को किचन संचालन हेतु प्राप्त धनराशि लंच पैकेट को अपडेट रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम अमिताभ यादव, एबीएसए शैलपति यादव, किचन प्रभारी प्रवेश सिंह, मनोज चौरसिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी