निबंध में सृष्टि व चित्रकला में मृदुल अव्वल

ब्लाक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल स्तर पर आयोजित ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चयनकर्ताओं ने निबंध में सृष्टि व चित्रकला में मृदुल को अव्वल घोषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:03 PM (IST)
निबंध में सृष्टि व चित्रकला में मृदुल अव्वल
निबंध में सृष्टि व चित्रकला में मृदुल अव्वल

जासं, बदलापुर (जौनपुर): ब्लाक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल स्तर पर आयोजित ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चयनकर्ताओं ने निबंध में सृष्टि व चित्रकला में मृदुल को अव्वल घोषित किया। निबंध लेखन में मिरशादपुर की सृष्टि प्रथम, ¨सगरामऊ के दिव्यांश ¨सह द्वितीय व हिम्मतपुर के मृदुल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह विज्ञान विषय संबंधित चित्रकला/पोस्टर में मृदुल हिम्मतपुर प्रथम, राधा रजक नेवादा मुखलिसपुर द्वितीय व पूनम श्रीकृष्णनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता में पीयूष मिरशादपुर प्रथम, सेजल तियरा द्वितीय व विशाल नेवादा मुखलिसपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बीईओ नरेंद्र देव मिश्र, राधेश्याम चौरसिया, डा. ओम प्रकाश गुप्त, उमेश चंद्र दूबे, कैलाश नाथ, तेज बहादुर यादव, राम¨सह, विमल यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी