जौनपुर में हीरा व्यवसायी को गोली मार कर पौने दो करोड़ की लूट

जौनपुर में बक्शा थानांतर्गत बसालतपुर छुंछा घाट के पास कल दे रात बाइक सवार बदमाशों ने हीरा व्यवसायी को गोली मार कर आभूषण व नकद मिलाकर करीब 1.70 करोड़ की लूट की।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 10:48 AM (IST)
जौनपुर में हीरा व्यवसायी को गोली मार कर पौने दो करोड़ की लूट
जौनपुर में हीरा व्यवसायी को गोली मार कर पौने दो करोड़ की लूट

जौनपुर (जेएनएन)। बाइक सवार दो बदमाशों ने कल देर रात हीरा व्यवसायी से करीब एक करोड़ 70 लाख के आभूषण व रुपया लूट लिया। हीरा व्यवयासी ने जब विरोध किया तो इन लोगों ने उनको गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए जबकि गोली लगने से घायल रायबरेली निवासी हीरा व्यवसायी लोकेश दुबे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है।

जौनपुर में बक्शा थानांतर्गत बसालतपुर छुंछा घाट के पास कल दे रात बाइक सवार बदमाशों ने हीरा व्यवसायी को गोली मार कर आभूषण व नकद मिलाकर करीब 1.70 करोड़ की लूट की। रायबरेली के हीरा व्यवसायी नागेश दुबे (40) सुबह ही अपनी कार से वाराणसी और जौनपुर में हीरा सप्लाई करने निकले थे। वाराणसी में सप्लाई और वसूली के बाद जौनपुर पहुंचे थे। यहां एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में सप्लाई कर दूसरे व्यवसायी के यहां जाने वाले थे कि रात अधिक हो गई।

व्यापारी लोकेश दुबे कार से जा रहे थे। वह बक्शा थाना क्षेत्र के ही सुल्तानपुर में अपने पैतृक आवास जाने लगे। रात जैसे ही बसालतपुर छुंछा घाट पहुंचे पीछे से आए बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के पर उनकी कार को टक्कर मारी गई। उन्होंने अपनी कार रोक दी। इसके बाद हथियारबंद दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और गाड़ी में रखा ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। इस कारण जब तक कुछ समझ पाते एक बदमाश ने असलहा निकाल कर उन्हें गोली मार दी। बाएं हाथ में गोली लगते ही वह सहम गए।

इसके बाद बदमाश कार में रखा हीरे और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। उनके जाते ही व्यवसायी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। किसी ने पुलिस को फोन किया तो फिर वहां आला अधिकारियों को भी सूचना दी गई। बड़ी लूट के बाद जिले की सीमा सील करते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। देर रात तक पुलिस लकीर पीटती रही लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस के ही कुछ सिपाहियों के बीच चर्चा रही कि पीडि़त व्यवसायी ने लूटे गए माल की कीमत करीब 1.70 करोड़ बताई है। एसओ अरविंद यादव ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है जिन्हें पकडऩे का प्रयास चल रहा है। लूट कितने की है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 

chat bot
आपका साथी