सारे काम छोड़कर, सबसे पहले वोट दो

मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बीआरपी इंटर कालेज के पास से रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता श्लोगन संबंधी तख्तिया ली थी। उनके द्वारा सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दो जैसे नारे भी लगाए गए। वहीं विभिन्न तहसीलों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:28 PM (IST)
सारे काम छोड़कर, सबसे पहले वोट दो
सारे काम छोड़कर, सबसे पहले वोट दो

जागरण संवाददाता, जौनपुर : मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में टीडी इंटर कालेज के पास से रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता श्लोगन संबंधी तख्तिया ली थी। उनके द्वारा सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दो जैसे नारे भी लगाए गए। वहीं विभिन्न तहसीलों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम हुए।

विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक-सेविकाओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया।

कालेज के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली कलान बीबीगंज होते हुए कॉलेज प्रांगण पहुंची, जहां गोष्ठी के माध्यम से प्राचार्य मनोज कुमार सिंह मतदान के लाभ अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

जफराबाद नगर पंचायत के मोहल्ला ताड़तला में स्थित काली प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार की दोपहर चुनाव महापर्व के मद्देनजर चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रबंधक डॉ शिव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई। यह रैली स्कूल प्रांगण से मोहल्ला ताड़तला से होते हुए सुलेमानी चौराहा, मोहल्ला नासही, मोहल्ला शेखवाड़ा, मोहल्ला रसूलाबाद से होते हुए जफराबाद नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से होते हुए नावघाट से होकर पुन: वापस विद्यालय के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी