तहसीलदार के आश्वासन पर किया शव का अंतिम संस्कार

जागरण संवाददाता, ¨सगरामऊ (जौनपुर): ¨सघावल गांव में रविवार की देर शाम मुर्गा पकड़ने से मना करने पर पिट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:33 PM (IST)
तहसीलदार के आश्वासन पर किया शव का अंतिम संस्कार
तहसीलदार के आश्वासन पर किया शव का अंतिम संस्कार

जागरण संवाददाता, ¨सगरामऊ (जौनपुर): ¨सघावल गांव में रविवार की देर शाम मुर्गा पकड़ने से मना करने पर पिटाई से मृत अधेड़ के शव को मंगलवार को घर पर उच्चाधिकारियों के मौके पर आने की जिद करने लगे। मृतक के परिजन मुआवजा व प्राथमिकी में आरोपितों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इससे गांव में उत्पन्न तनाव को देखते हुए बदलापुर र्सिकल के चार थानों की पुलिस मौके पर आ गई।

मृत अनुसूचित जाति के मखंचू (50) का शव घर में रखकर परिजन उच्चाधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही अंत्येष्टि करने की जिद पर अड़ गए। गांव में तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को ¨सगरामऊ के थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्र के अलावा बदलापुर र्सिकल के तीन अन्य थानों की पुलिस आ गई। खबर पाकर आए तहसीलदार अजय पांडेय ने आश्वासन दिया कि परिजनों को आíथक सहायता व आवास आवंटन के लिए शासन स्तर पर लिखा-पढ़ी की जाएगी। उनके समझाने-बुझाने पर परिजन ने शव को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी