ईआरओ को समय से फार्मों की फीडिग व डिजिटाइजेशन का निर्देश

जागरण संवाददाता जौनपुर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Dec 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 11 Dec 2021 07:35 PM (IST)
ईआरओ को समय से फार्मों की फीडिग व डिजिटाइजेशन का निर्देश
ईआरओ को समय से फार्मों की फीडिग व डिजिटाइजेशन का निर्देश

जागरण संवाददाता, जौनपुर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न बिदुओं पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि समय से फार्मों की फीडिग एवं डिजिटाइजेशन का कार्य कर लिया जाए और ईवीएम के मास्टर ट्रेनरों की अच्छे से ट्रेनिग करा लें। अतिरिक्त वीवी पैट की एफएलसी भी करा ली जाए। एलईडी वैन के माध्यम से निर्वाचन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जाए। कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखा जाए, जिससे संक्रमण का खतरा न हो और स्वीप के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए रणनीति बनाते हुए अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया। क्रिटिकल बूथ वाले क्षेत्र के बारे में भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोगों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी जागरूक करें। निर्वाचन जागरूकता में लगाए गए प्रचार वाहन की भी मानिटरिग करते रहें। वहीं इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों के संबंध में अधिकारियों साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि फार्म के डिजिटाइजेशन का कार्य जहां पूरा नहीं हुआ है उसे आज ही पूर्ण करा लें। उन्होंने मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, केराकत के उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि उनके यहां जो भी पैंडेशी है उसे आज ही समाप्त किया जाएं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी कर ली जाए, जिससे बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था किया जा सके और बूथवार कम्यूनिकेशन प्लान बना लिया जाए। शस्त्र की दुकानों का सत्यापन करा लिया जाए। डर या भय उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए सूची बनाई जाए। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल, एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह, मड़ियाहूं अर्चना ओझा, बृजेश चतुर्वेदी सहित अन्य ईआरओ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी